•   Sunday, 20 Jul, 2025
During checking under Operation Chakravyuh Varanasi Thana Bhelpur Police team arrested the accused a

वाराणसी थाना भेलपुर पुलिस टीम द्वारा आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान अभियुक्त गिरफ्तार छिनैती की चेन बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलपुर पुलिस टीम द्वारा आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान अभियुक्त गिरफ्तार छिनैती की चेन बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 266/2025 धारा 304 (2) बीएनएस थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त इन्द्र गुप्ता पुत्र बाबू लाल गुप्ता निवासी म०न० बी 24/58 काश्मीरीगंज खोजावा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष को दिनांक 19/07/2025 को छीनैती की चेन के साथ अस्सी नाले के पास से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटनाक्रम का विवरणः वादी मुकदमा द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित बदस्तखती खुद के बाबत एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद की माता का सोने का चेन छीनकर भाग जाने के संबंध में थाना भेलूपुर पर मु०अ०सं० 266/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- इन्द्र गुप्ता पुत्र बाबू लाल गुप्ता निवासी म0न0 बी 24/58 काश्मीरीगंज खोजाव थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक- 19/06/2025 को, स्थान- अस्सी नाले के पास से थाना भेलूपुर वाराणसी

बरामदगी का विवरण- 01 नग चेन पीली धातु (कीमत करीब एक लाख रुपया), 120 रुपये व एक अदद स्मार्ट फोन MOTO G45 5G का नीले रंग का बरामद

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -

1.  सुधीर कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी

2. उ0नि0 घनश्याम मिश्रा थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी

3. उ0नि0 पार्थ तिवारी चौकी प्रभारी अस्सी थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी

4. उ0निo संदीप सिंह थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी

5. उ0नि0 किशन सोनी थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी

6. का0 सूरज कुमार भारती थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी

7. का0 सुमित शाही थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी

8. का0 सुनील सरोज थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी

9. का0 अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल वाराणसी कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)