•   Sunday, 20 Jul, 2025
Two accused involved in immoral trafficking were arrested by Varanasi Police Cantt Police Station

वाराणसी थाना कैण्ट वाराणसी पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार में लिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कैण्ट वाराणसी पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार में लिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

 

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी / अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी/ पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी / अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के आदेशानुसार एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी तथा प्रभारी निरीक्षक कैण्ट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18.07.2025 को थाना क्षेत्र कैंट में प्रीतम काम्पलेक्स विन्धयवासिनी नगर गेट के सामनें अर्दली बाजार में बेसमेंट के अन्दर अनैतिक देह व्यापार का धन्धा चल रहा है कि सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट वाराणसी द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो दुकान के अन्दर बने एक केबिन में एक महिला व एक पुरुष आपत्ति जनक स्थिति में दिखाई पड़े। अभियुक्तगण को धारा3,4, 5,6,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का दण्डनीय अपराध से अवगत करातें हुयें समय 20.30 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

*पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0 508/2023 धारा  3, 4, 5, 6, 7  अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 थाना लंका कमिश्ररेट वाराणसी

2. मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 0412/25 धारा 3,4,5,6,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 थाना कैंट  कमिश्नरेट वाराणसी 

 

हिरासत में लिए जाने का दिनांक व घटनास्थल -

 

स्थान- प्रीतम काम्पलेक्स विन्धयवासिनी नगर गेट के सामनें अर्दली बाजार , दिनांक  18.07.2025 समय 20.30 बजे   ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

 

1. सहायक पुलिस आयुक्त नितिन तनेजा कैंट कमि वाराणसी

2. SHO शिवाकान्त मिश्रा

3. उ0नि0 आशुतोष त्रिपाठी

4. हे0का0 अखिलेश कुमार

5. हे0का0चा0 सुरेन्द्र शर्मा

6. का0 सचिन मिश्रा

7. का0 आशीष कुमार मिश्रा

8. का0 अखिलेश कुमार 

9. का0 पंकज कुमार

10. म0का0 स्नेहा पाण्डेय

11. का0 अतुल कुमार पाण्डेय

12. आरक्षी चालक का0 भावेश मिश्रा

13. का0 यादवेन्द्र कुशवाहा

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)