58 बटालियन सीमा सुरक्षा बल माधोपुर पठानकोट (पंजाब)सीमा सुरक्षा बल की 58 वी वाहिनी ने बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया


58 बटालियन सीमा सुरक्षा बल माधोपुर पठानकोट (पंजाब)सीमा सुरक्षा बल की 58 वी वाहिनी ने बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया
दिल्ली रिपोर्टर एन के शर्मा की रिपोर्ट
दिनांक 6 सितंबर 2025 को जसविंदर कुमार विरदी डीआईजी गुरदासपुर, कमल यादव कमाडेंट एवं सुखदेव भूमिपाल द्वितीय कमान अधिकारी 58 बी वाहिनी व वाहिनी के अन्य अधिकारी,अधीनस्थ अधिकारीगण व जवानों की देख रेख में उच्च माध्यमिक विद्यालय गहलरी में एक निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया
बीएसएफ मेडिकल स्टाफ
डॉ वनलाल फाका, CMO(SG) व 04 चिकित्सा सहकर्मी कुल 05
*CHC बेहरामपुर मेडिकल स्टॉफ*
डॉ दीपक कुमार (MO), डॉ कीर्ति अत्री (MO) डॉ डालू (MO), डॉ कुसुम (MO) व 03 चिकित्सा सहकर्मी कुल 07.
इस मौके पर विशेषज्ञों की टीम ने ग्रामीणों को उचित चिकित्सा देखभाल और किसी भी बीमारी/महामारी से खुद को बचाब के बारे में जागरूक किया ।
शिविर के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रो के सीमा सुरक्षा बल द्वारा गांव श्रीरामपुर, ठाकुरपुर, मानी मल्ला, संदलपुर, वजीरपुर जतन, हसनपुर, फरीदपुर, जैनपुर, गहलरी, गंजी गावो के लगभग 132 ग्रामीणों व उनके परिवारों का मुफ्त इलाज एवं दवाइयों का वितरण किया गया ! साथ ही कार्यक्रम में ठाकुरपुर , संदलपुर सरपंच भी उपस्थित थे जिन्होंने सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की । भारी बरसात के बावजूद चिकित्सा शिविर जारी रहा ।
इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन गुरदासपुर एवं 58 वाहिनी द्वारा लाशियां बल्ज़ भारियाल गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे बीएसएफ द्वारा प्रशासन व स्थानीय लोगों की सहायता की गई व जिला प्रशासन व बीएसएफ के संयुक्त प्रयासों से 117 लोग लाभान्वित हुए l
जसविंदर कुमार विरदी डीआईजी गुरदासपुर, ने बताया कि बी एस एफ, द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आगे भी निरंतर चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे, ताकि लोगों का उपचार किया जा सके।
सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सीमावर्ती इलाके में समय समय पर इस तरह के कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जाते है जिस से देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ साथ ,आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों ओर बीएसएफ के बीच आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द बना रहे।
रिपोर्ट- एन के, शर्मा दिल्ली