वाराणसी सिगरा के एक होटल में वेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या अनसुलझी गुथ्थी मां की मौत के बाद से था तनाव था


वाराणसी सिगरा के एक होटल में वेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अनसुलझी गुथ्थी मां की मौत के बाद से था तनाव था
वाराणसी:-सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी इलाके स्थित आशीर्वाद गेस्ट हाउस में एक वेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान छोटे यादव के रूप में हुई है, जो पिछले 10 वर्षों से गेस्ट हाउस में वेटर के तौर पर काम कर रहा था। वह विजयनगरम मार्केट, सिगरा का निवासी था।
पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने फारेंसिक टीम को बुलाया और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतार लिया। पुलिस अब मामले की जांच में लगी है।
विजयनगरम मार्केट का रहने वाला छोटे यादव आशीर्वाद गेस्ट हाउस में वेटर का काम करता था। गेस्ट हाउस के मैनेजर राकेश मिश्रा ने बताया कि वह रोज की तरह अपने काम को निपटाकर कमरे नंबर 102 में सोने चला गया था। जब वह दोपहर 1 बजे तक नहीं आया, तो दूसरे वेटर ने जाकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा बंद था।
इसके बाद गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला और पाया कि छोटे यादव पंखे से मफलर के सहारे लटक रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही छोटे यादव के पिता फौजदार यादव और उसकी बहनें मौके पर पहुंची।
पिता ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी पत्नी का कैंसर से निधन हुआ था, जिसके बाद से छोटा यादव मानसिक तनाव में था और अक्सर परेशान रहता था।
हालांकि, इस तरह के कदम उठाने का उन्होंने कभी अनुमान नहीं लगाया था। फौजदार यादव विजयनगरम मार्केट में चाय की दुकान चलाते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा बंद होने के कारण पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाया और दरवाजा तोड़कर शव की जांच की। फारेंसिक टीम ने शव को मफलर काटकर नीचे उतारा। फिलहाल पुलिस बिभिन्न पहलू पर की जांच कर रही है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
