वाराणसी पाइप लाइन डालने के बाद बिगाड़ दी सड़क की सूरत ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त


वाराणसी पाइप लाइन डालने के बाद बिगाड़ दी सड़क की सूरत ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त
रोहनिया:-आराजी लाइंस ब्लाक के ग्राम सभा सिहोरवा दक्षिणी में पाइप लाइन बिछाने के लिए खडंजा को खोदकर रख दिया गया है।इस खुदाई के बाद गड्ढो में सही तरीके से मिट्टी का भराव न होने के कारण लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं लोगो के घर तक गाड़ियों का आवा गमन भी बाधित हो गया है।देखा जाय तो सही तरीके से ईंट के खडंजे को बनाया भी नही जा रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइनों के जरिए पानी घरों तक ले जाने के लिए बड़े स्तर पर काम शुरू कराया गया।यह विकास बारिस के दिनों में लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है।एलएनटी कंपनी के द्वारा इस काम का ठेका लिया गया है।कंपनी द्वारा बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर गांवों में बनी सड़को को खोद दिया जा रहा है और पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढे में सही तरीके से ना तो मिट्टी को भरा जा रहा है और ना ही रोड से उखाड़े गए इटो को सही से लगाया जा रहा है।कहीं कहीं तो सड़कों पर गड्ढे खोद कर छोड़ दिया जा रहा है कार्यदाई संस्था के द्वारा।इन गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं।गांव के मुख्य मार्ग को लम्बे समय तक खोद कर छोड़ दिया जा रहा है ठेकेदार द्वारा नरोत्तमपुर गाँव में मुख्य रास्ते से आने जाने में लोंगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है की जितना गड्ढा खोदा जा रहा है उतना पाइप लाइन डाल कर मेंटेन करते रहे और आगे बढ़ते रहे परन्तु कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा मन माने तरीके से पाइप लाइन की खुदाई की जा रही है देकेदार के इस बेतर्किब तरीके से काम करने की वजह से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।
रिपोर्ट-कमलेश गुप्ता. वाराणसी
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
