जुआ खेलने की वीडियो वायरल होते ही नींद से जागी वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार
जुआ खेलने की वीडियो वायरल होते ही नींद से जागी वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार
मौके से 52 अदद ताश के पत्ते, 3100/- रु0 माल फड़ व जामा तलाशी से 600/- रु0 नगद बरामद ।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा कोटवा डिहवा फीटर से जुआ खेल रहे कुल 06 अभियुक्तगण 1. समद हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी- मुस्लिमपुरा कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी 2. आरिफ जमाल पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम खरका कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी 3. मो0 इकबाल पुत्र बशीरुद्दीन निवासी ग्राम डिहवा कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी 4. विनोद पटेल पुत्र देवनाथ पटेल निवासी डिहवा कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी 5. देवी लाल प्रजापति पुत्र स्व० भुल्लन निवासी डिहवा कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी व 6. ज्ञानदास पटेल पुत्र किशोरी लाल पटेल निवासी डिहवा कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी को दबिश देकर दिनांक- 22.11.2025 को समय करीब 20.15 बजे गिरफ्तार किया गया। मौके से कुल 52 अदद ताश के पत्ते, 3100/- रू0 माल फड़ व 600/- रू0 जामा तलाशी से बरामद किया गया। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-322/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. समद हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी- मुस्लिमपुरा कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष
2. आरिफ जमाल पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम खरका कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष
3. मो0 इकबाल पुत्र बशीरुद्दीन निवासी ग्राम डिहवा कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष।
4. विनोद पटेल पुत्र देवनाथ पटेल निवासी डिहवा कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी उम्र करीब 43 वर्ष।
5. देवी लाल प्रजापति पुत्र स्व० भुल्लन निवासी डिहवा कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष
6. ज्ञानदास पटेल पुत्र किशोरी लाल पटेल निवासी डिहवा कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी उम्र करीब 4 वर्ष।
* सम्बन्धित मुकदमें का विवरण -
मु0अ0स0 322/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना लोहता कमि० वाराणसी।
बरामदगी का विवरण-
कुल 52 अदद ताश के पत्ते, 3100/- रू0 माल फड़ व 600/- रू0 जामा तलाशी से बरामद।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
कोटवा डिहवा फीटर थाना लोहता कमि० वाराणसी से, दिनांक 22.11.2025 को समय करीब 20.15 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर मौर्य, उ0नि0 मो० परवेज, उ०नि० ऋतुराज मिश्रा, उ०नि० योगेन्द्र यादव, हे0का0 मोहन कुमार, हे0का0 सत्यप्रकाश सिंह, का० पवन कुमार, का० ऋषिकेष राय व का० अजीत शर्मा थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
