जिंदगी के लिए कैंसर से जंग लड़ रहे बच्चों के लिए किया रक्तदान, काशी विद्यापीठ के समाजकार्य विभाग का रहा सहयोग
जिंदगी के लिए कैंसर से जंग लड़ रहे बच्चों के लिए किया रक्तदान, काशी विद्यापीठ के समाजकार्य विभाग का रहा सहयोग
बनारस:- कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे बच्चों के लिए रक्तदान कर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परीवार ने नज़ीर पेश किया। विद्यापीठ के समाजकार्य विभाग, सेंट ज्यूड्स चाइल्ड केयर सेंटर,एमपीएमएमएमसीसी व होमी भाभा कैंसर अस्पताल व मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान की पहलकदमी पर राजा राम शास्त्री सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर में विद्यापीठ के समस्त संकाय, विभागो ने हिस्सेदारी की।
जिसमें विधि संकाय, मनोविज्ञान संकाय, प्रबंधन संकाय , मानविकी संकाय और समाज विज्ञान संकाय की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रों और अध्यापकों ने मिलकर 40 यूनिट रक्तदान किया।
किए गए रक्तदान का सीधा लाभ लहरतारा में एमपीएमएमएमसीसी और एचबीसीएच में इलाज करा रहे बच्चों और युवाओं को मिलेगा।
रक्तदान शिविर में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वंदना सिंह, प्रोफेसर भावना वर्मा, प्रोफेसर निमिषा गुप्ता, प्रोफेसर शैला परवीन, प्रोफेसर वंशीधर पाण्डेय, प्रोफेसर अनिल कुमार चौधरी, डॉ के.के सिंह, डॉ भारती कुरील एवं डॉ अनील कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।
शिविर के अंत में प्रोफेसर भावना वर्मा ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा इस तरह की पहल सामाजिक जागरूकता बढ़ाती है।
शिविर में सेंट ज्यूड्स चाइल्ड केयर सेंटर वाराणसी के केन्द्र प्रबंधक इरशाद अहमद और उनके सहयोगियों ने भी महत्वपूर्ण सहयोग किया।
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
