चन्दौली पिछले साल के लगाये गए पौधे कहा गये सवाल हर जुबां पर


चन्दौली पिछले साल के लगाये गए पौधे कहा गये सवाल हर जुबां पर
चन्दौली पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार द्वारा हर साल ग्राम पंचायतों में पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। ये एक साल का मामला नहीं बल्कि हर साल दो हज़ार से अधिक पौधे लगाए जाते हैं। पर अब तक कितने पौधे पेड़ के रुप को अख़्तियार किए हैं कोई आकलन नहीं है। जैसे ही बरसात की शुरुआत होती है जुलाई के महीने में अभियान चला कर पौधा रोपण का कार्य शुरू हो जाता है। प्रत्येक गांवों में खाली जगहों पर मनरेगा के तहत मजदूरों को रख कर पौधा रोपण कराया जाता है। अगर देखा जाए तो अब तक तमाम गांवों में जीतने पौधे लगवाए गए हैं अगर उनकी सुरक्षा की गई होती तो अब पौधों को लगाने के लिए जगह ही नहीं बचती। परन्तु हर साल ग्राम पंचायतों, कृषि विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों से हर गांवों में तक़रीबन दो हज़ार पौधों का रोपण किया जाता है पर ट्री गार्ड के न बनाएं जानें से मात्र एक दो प्रतिशत पौधे ही बच कर पेड़ की शक्ल अख़्तियार कर पाते हैं। सवाल यह उठता है कि हर साल लगाए जाने वाले पौधों के संरक्षण की क्यों नहीं होती कोशिश। अगर अब तक इन रोपे पौधों को बचाया गया होता तो हर साल पौधे लगाने के लिए जगह ही नहीं बचती। आज ज़रूरत है इन पौधों को बचाने की। इसके लिए आवश्यकता है ट्री गार्ड बना कर व लोगों को जागरूक कर पर्यावरण संरक्षण को बचाने की। अन्यथा हर साल पौधे लगाए जायेंगे हर साल समाप्त हो जायेंगे।
रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
