चन्दौली शिकारगंज क्षेत्र नेवाज गंज पंप कैनाल पश्चिमी आज तहसील दिवस पर किसानों की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी संजीव कुमार पंप कैनाल पर जाकर जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया


चन्दौली शिकारगंज क्षेत्र नेवाज गंज पंप कैनाल पश्चिमी आज तहसील दिवस पर किसानों की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी संजीव कुमार पंप कैनाल पर जाकर जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया
कई खामियां पानी पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई
कहा कि किसानों की समस्या प्राथमिकता दी जाए
किसान नेता अनिल सिंह ने जिलाधिकारी से समस्या को अवगत कराते हुए बताया कि निवाज गंज पंप कैनाल पश्चिमी 50 क्यूसेक पानी देने की क्षमता बना गया है
नेवाज गंज पंप कैनाल पर 5 पंप लगा हुआ है लेकिन दो ही हमेशा चलता है किसानों को पानी नहीं मिल पाता है के लिए किसान चिंतित और विवस रहते हैं
किसानों ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग कि किसी भी अधिकारी को फोन लगाते हैं तो फोन भी नहीं उठाते और छोटे कर्मचारियों को फटकार लगाते हैं कि किसानों को मेरा नंबर क्यों दिया
किसान नेता अनिल सिंह ने बताया कि यहां पर पांच पंप कैनाल है 8 साल से लगभग खराब पड़ा हुआ है 4 में से दो ही चला जाता है पानी कभी टेल तक नहीं पहुंच पाती है किसानों की फसल सूख जाती है
पंप कैनाल से क्षेत्र के 30 गांव में सिंचाई के लिए बनाया गया था लेकिन आज मुश्किल हालातों में चार से 8 से 10 गांव का सिंचाई करने में दुर्लभ का है
गंभीर आरोप ये भी है कि यहां की सिंचाई विभाग से लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी अपने मनमाने ढंग से काम करते हैं किसानों की बात सुनने के लिए छोड़ो किसानों के तो फोन भी नहीं उठाते
जिलाधिकारी को यह भी खामियां पंप कैनाल के पास कोई बत्ती की व्यवस्था नहीं है ना कोई आने जाने का सही ढंग से रास्ता के लिए भी कर्मचारी को फटकार लगाई
एसडीओ का टूर प्लान से नहीं बनता है इसके लिए भी कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कहा कि आप ऐसा ना करें टूल प्लान बनाकर आप भ्रमण करते रहें
जिले में31 पंप कैनाल खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
जिलाधिकारी ने कहां थी छतिग्रस्त पंप कैनाल की शिकायत को लेकर किसान हमारे यहां आए थे इसके लिए जांच के लिए आदेश दे दिया गया है और यही बताया कि यहां पर पांच पंप होने पर चार पंप को तुरंत चलाने के निर्देश भी दिए
और लेखपाल को भी पंप कैनाल का भ्रमण करने का भी हम नोटिस जारी करेंगे पंप कैनाल का जितने भी स्टार्टर खराब है उसको तुरंत मरम्मत कार्य के लिए निर्देशित कर दिया गया है
लघु डाक विभाग के जेई एवं अधिकारियों को नोटिस किया जारी
मोटर पंप सो नंबर का लगभग 5 सालों से बंद पड़ा हुआ है इसके लिए भी जिलाधिकारी ने लघु डाक विभाग के जेई इस का लिखित विवरण मांगा
यह भी कहा कि अगर अधिकारी लापरवाही करते हैं तो के लिए जो उचित कराई होगा वह कार्रवाई की जाएगी
मौके पर उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद सीओ राजेश राय सीओ राजेश यादव रामपुर चौकी प्रभारी गिरीश राय अनिल सिंह अरविंद सिंह जनार्दन सिंह प्रमोद कुमार मौर्य विजय पटेल लघु डाल के जेई , बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे
रिपोर्ट- अम्बुज मोदनवाल. संवाददाता चन्दौली
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
