वाराणसी एसआईआर कार्यों का निरीक्षण करने हरहुआ पहुंचे मंडलायुक्त, मतदाताओं के नाम फीडिंग, गणना प्रपत्रों के वितरण और एकत्रीकरण संबंधी कार्यों की बारीकी से ली जानकारी
वाराणसी एसआईआर कार्यों का निरीक्षण करने हरहुआ पहुंचे मंडलायुक्त, मतदाताओं के नाम फीडिंग, गणना प्रपत्रों के वितरण और एकत्रीकरण संबंधी कार्यों की बारीकी से ली जानकारी
कार्यों में तेजी लाते हुए ससमय पूर्ण करने को निर्देशित किया
उपस्थित लोगों से शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा करने और आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का आग्रह किया
बीएलओ की सहायता हेतु लेखपाल, रजिस्ट्रार कानूनगो, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समेत सभी कार्मिकों को सहयोग करने को कहा, ताकि कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न हो सके
वाराणसी:- जनपद में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यों का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने जनपद के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर तैनात बीएलओ से घर घर सत्यापन एवं गणना प्रपत्रों के कार्यों का सत्यापन किया।
उन्होंने कार्यों में तेजी लाने को निर्देशित भी किया।
अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करने शनिवार को मंडलायुक्त हरहुआ के पू० मा० वि० रमदत्त्पुर पहुंचे थे।
उन्होंने मतदाताओं के नाम फीडिंग, गणना प्रपत्रों के वितरण और एकत्रीकरण संबंधी कार्यों की जानकारी ली।
मंडलायुक्त ने बताया कि इस विशेष पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों और कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने वहाँ उपस्थित लोगों की शिकायतों को सुना जिनके नाम उपलब्ध नहीं हैं तथा उनके फॉर्म लेकर स्वतः मिलान किया तथा जरुरी कदम उठाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने बीएलओ से पूरे प्रक्रिया की जानकारियां लेते हुए स्वतः अपने सामने कराकर भी मिलान किया।
उन्होंने उपस्थित लोगों से शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा करने और आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का आग्रह किया। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाकर फीडिंग की जा रही है।
मंडलायुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन और एकत्रीकरण हेतु जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को नियोजित करने तथा ससमय कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने विधानसभा के आवंटित मतदान स्थलों में नियुक्त बीएलओ की सहायता हेतु लेखपाल, रजिस्ट्रार कानूनगो, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, अमीन, प्रधानाध्यापक, सफाई कर्मचारी, सहायक अध्यापक एवं अन्य ग्राम स्तरीय कार्मिकों को सहयोग करने को कहा, ताकि कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
मंडलायुक्त ने यह भी घोषणा की कि जो अधिकारी-कर्मचारी एसआईआर कार्य को शत-प्रतिशत समय पर पूरा करेंगे, उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा।
जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा इस कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है और आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने हेतु वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्ष 2025 की मतदाता सूची की 100 प्रतिशत मैपिंग सुनिश्चित कराते हुए डिजिटाइजेशन पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर नितिन सिंह समेत एसआईआर कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
