चन्दौली बारिश होने से जलप्रपात पर पर्यटकों का हुआ इजाफा


चन्दौली बारिश होने से जलप्रपात पर पर्यटकों का हुआ इजाफा
चंन्दौली जिले मे अपनी शीतलता के लिए प्रसिद्ध राजदरी,देवदरी में सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूरा इलाका गुलजार होने लगा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैलानी इस जलप्रपात का लुत्फ उठा रहे हैं। चंन्दौली जिले के चर्चित इस जलप्रपात पर विभिन्न गांवों के साथ ही दूसरे जिले के सैलानी भी पहुंच रहे हैं। बारिश बढ़ने पर भीड़ में और इजाफा होने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे-जैसे बरसात अपने परवान पर होगी, वैसे-वैसे पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी। चंन्दौली जिले में राजदरी व देवदरी का लुत्फ उठाने बिहार के अलावा मध्यप्रदेश, के भी पर्यटक पहुंचते हैं। फिलहाल उन्य राज्य के पर्यटक तो नहीं पहुंच रहे, लेकिन उनके आने की भी पूरी उम्मीद है।
*वन विभाग करता है पर्यटकों की सुरक्षा*
चंद्रप्रभा रेंज के रेंजर का कहना है कि वन विभाग की देख रेख मे चंद्रप्रभा पर्यटक स्थल को विकसित किया गया है। पर्यटकों को बैठने, बच्चों को खेलने व झरने तक पहुंचने के लिए सुगम रास्ता बनाया गया है वही पर्यटकों की सुरक्षा वन विभाग से किया गया है।आकर्षण के तौर पर तोरण द्वार, शेर, हिरण, चिता,व अन्य जंगली जानवरों का स्टेचू बना कर जगह-जगह लगाया गया है ताकि आकषर्ण और भी बढे।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
