आइएमएस ने भेजा 80 करोड़ का प्रस्ताव बीएचयू सर सुंदर लाल अस्पताल में बनेगा 150 बेड का ICU


आइएमएस ने भेजा 80 करोड़ का प्रस्ताव बीएचयू सर सुंदर लाल अस्पताल में बनेगा 150 बेड का ICU
वाराणसी:-बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में 150 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट बनेगी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रस्ताव मांगा था, जिसे संस्थान ने भेज दिया है। आईएमएस ने इसके लिए 80 करोड़ा का प्रस्ताव भेजा है। इसके बन जाने से संस्थान में आइसीयू के करीब 350 बेड हो जाएंगे।।
संस्थान के निदेशक प्रो एस के सिंह ने बताया कि बीएचयू के साथ ही देश के कुछ और स्थानों में भी ऐसी यूनिट बनाई जानी है। इसके लिए ट्रामा सेंटर परिसर में स्थान चिन्हित है। इसके अलावा 100 बेड बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से पहल की गई है।
इसके तहत 10 बेड ट्रामा सेंटर में बढ़ेंगे। साथ ही 25 बेड मेडिसिन विभाग में होंगे।
बाल रोग विभाग व स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भी बेड बढ़ेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से वेंटिलेटर, इंफ्यूजन पंप की व्यवस्था के साथ नर्सिंग स्टाफ को नियुक्ति भी की जानी है।
निदेशक प्रो एस के सिंह ने बताया कि अस्पताल के आईसीयू में बेड का संकट जल्द ख्तम होगा। प्रस्ताव स्वीकृत होने और फंड जारी होते ही काम शुरु कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
