Ignoring the litter and water logging at Varanasi Araji Lines Health Center public representatives inaugurated the camp


वाराणसी आराजी लाइंस स्वास्थकेन्द्र पर कूड़े और जल भराव को नजर अंदाज करते हुए जनप्रतिनिधियों ने शिविर का किया उद्घाटन
रोहनिया:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को आराजी लाइंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी में रविवार को डॉ.नवीन सिंह की देखरेख में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
और वही दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान का डंका हर कहीं बज रहा है।
लेकिन यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में फैला हुआ गंदगी और जल भराव मानो इन जनप्रतिनिधियों को नजर नही आ रहा है l अस्पताल में बीमार लोगों का इलाज होता है । वहां साफ सफाई और स्वच्छ वातावरण लोगों को मिलता है जिससे कि बीमार दवाओं और स्वच्छ वातावरण में जल्दी स्वस्थ हों पर वाराणसी जनपद के आराजी लाइंस जक्खिनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इससे ठीक उलटा देखने को मिल रहा है ।
यहा आलम यह है कि मरीजों के लिए बनाए गए दवा काउन्टर और पीने के लिए लगे पानी की टोटी के पास ही फैला हुआ है कचरा और गंदगी इस कारण मरीजों और उनके परिजनों को अन्य संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना रहता है । और फैले हुए कूडो को देखने से यह प्रतीत होता है कि आराजी लाइंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी के जिम्मेदार l अस्पताल से निकलने वाले कचरे और गंदगी को अस्पताल परिसर में खुले में ही फेंककर अस्पताल में आने वाले मरीजों और परिजनों को अन्य संक्रामक बीमारियों की गिरफ्त में लाना चाहते हैं।
मरीजों व उनके परिजनों को रहता है अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैकड़ों मरीजों का होता है इलाज l आराजी लाइंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र के कई गांव से लोग इलाज कराने प्रतिदिन आते हैं। साथ ही कुछ मरीजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ दिन भर्ती रहकर इलाज कराते हैं।

Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited and inspected the Shri Kashi Vishwanath Temple in view of the month of Shravan While briefing the policemen instructions were given to address the visitors as Sir or Madam and provide t

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
