वाराणसी इलेक्ट्रीसिटी अमेण्डमेंट बिल 2022 के विरोध में देश के लाखों बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की भांति बनारस के भी बिजलिकर्मियो ने जबरदस्त प्रदर्शन कर आम उपभोक्ता व कर्मचारी विरोधी बिल को वापस लेने की मांग


वाराणसी इलेक्ट्रीसिटी अमेण्डमेंट बिल 2022 के विरोध में देश के लाखों बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की भांति बनारस के भी बिजलिकर्मियो ने जबरदस्त प्रदर्शन कर आम उपभोक्ता व कर्मचारी विरोधी बिल को वापस लेने की मांग
आज के विरोध प्रदर्शन के कारण बनारस की बिजली कहि बन्द न हो इसकी चिंता दिनभर करता रहा ऊर्जा प्रबन्धन* ।
*वाराणसी-8अगस्त।*
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर आज देश के लाखों बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों के साथ प्रदेश के बिजली कर्मी काम बन्द कर सड़कों पर उतरे। प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 पावर कारपोरेशन को बनारस की बिजली बंद न हो जाये उसकी दिन भर रही चिंता।
वक्ताओं ने बताया कि बिजली कर्मियों ने ऊर्जा क्षेत्र के सम्पूर्ण निजीकरण की दृष्टि से अलोकतांत्रिक ढंग से संसद में रखे गये बिल के प्रति अपना रोष प्रकट करने हेतु आज कम बन्द भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। बिजली कर्मचारियों की मांग है कि इलेक्ट्रीसिटी(अमेण्डमेंट) बिल 2022 वर्तमान स्वरूप में वापस लिया जाये और यदि सरकार इसे लाना भी चाहती है तो इसे बिजली मामलों की संसद की स्टैंडिंग कमेटी को संदर्भित किया जाये जिससे सभी स्टेक होल्डर्स खासकर आम बिजली उपभोक्ता और बिजली कर्मियों को अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर मिल सके।
*वक्ताओं ने यह भी बताया कि एक तरफ प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 पावर कारपोरेशन बनारस की बिजली बंद न हो उसके लिए लगभग 15बार हमारे नेता ई0 शैलेन्द्र दुबे जी को फोन करते रहे और वही दूसरी तरफ आज लोकतांत्रिक तरीके से लखनऊ में राणा प्रताप मार्ग स्थित हाईडिल फील्ड हॉस्टल में सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारी और इंजीनियर एकत्र होकर फील्ड हॉस्टल पर भारी पुलिस बन्दोबस्त के बीच बिजली कर्मचारियों ने विरोध सभा कर रहे थे उधर पावर कारपोरेशन के मुख्यालय शक्तिभवन में प्रबन्धन द्वारा तानाशाही करते हुए गेट बन्द कर दिये गये जिससे कर्मचारी बाहर न निकल सके।इसके बावजूद बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने काम छोड़कर प्रदर्शन में हिस्सा लेकर ऊर्जा प्रबन्धन को मुंहतोड़ जबाब दिया* ।
उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के बिजली उत्पादन गृहों में प्रातः 08 बजे से ही बिजली कर्मियों ने काम छोड़कर प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिये। मुख्यालयों पर और अन्य जनपदों में 10 बजे के बाद बिजली कर्मी काम छोड़कर बड़ी संख्या में एकत्र हुए। बिजली कर्मियों ने प्रदेश के सभी जनपदों और परियोजना मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर बिजली संशोधन बिल वापस लेने की मांग की। साथ ही उन्होंने बताया कि अनपरा, ओबरा, हरदुआगंज, पारीछा, पनकी, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली, अयोध्या, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, झांसी, बांदा, गोण्डा में भारी संख्या में बिजली कर्मी काम बन्द कर सड़कों पर निकले और इलेक्ट्रीसिटी(अमेण्डमेंट) बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रीसिटी (अमेण्डमेंट) बिल 2022 के जरिये केन्द्र सरकार इलेक्ट्रीसिटी एक्ट 2003 में संशोधन करने जा रही है जिसके बिजली कर्मचारियों और बिजली उपभोक्ताओं पर दूरगामी प्रतिगामी प्रभाव पड़ने वाले हैं। केन्द्र सरकार ने पिछले वर्ष संयुक्त किसान मोर्चा को पत्र लिखकर यह वायदा किया था कि किसानों तथा सभी स्टेक होल्डर्स से विस्तृत वार्ता किये बिना इलेक्ट्रीसिटी (अमेण्डमेंट) बिल 2022 संसद में नहीं रखा जायेगा। केन्द्र सरकार ने बिजली के सबसे बड़े स्टेक होल्डर्स बिजली उपभोक्ताओं और बिजली कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से आज तक कोई वार्ता नहीं की है। केन्द्र सरकार की इस एकतरफा कार्यवाही से बिजली कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।
इलेक्ट्रीसिटी (अमेण्डमेंट) बिल 2022 में यह प्राविधान है कि एक ही क्षेत्र में एक से अधिक वितरण कम्पनियों को लाईसेंस दिया जायेगा। निजी क्षेत्र की नई वितरण कम्पनियां सरकारी क्षेत्र के नेटवर्क का प्रयोग कर बिजली आपूर्ति करेंगी। बिल में यह भी प्राविधान है कि यूनिवर्सल पावर सप्लाई ऑब्लीगेशन अर्थात् सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली देने की बाध्यता केवल सरकारी कम्पनी की होगी और निजी क्षेत्र की कम्पनियां मन मुताबिक केवल मुनाफे वाले औद्योगिक व व्यवसायिक उपभोक्ताओं को बिजली देकर मुनाफा कमायेंगी। नेटवर्क के अनुरक्षण का कार्य सरकारी कम्पनी के पास रहेगा और इसको सुदृढ़ करने व संचालन व अनुरक्षण पर सरकारी कम्पनी को ही पैसा खर्च करना होगा। इस प्रकार निजी कम्पनियां मात्र कुछ व्हीलिंग चार्जेस देकर मुनाफा कमायेंगी। परिणामस्वरूप सरकारी कम्पनियां आर्थिक तौर पर दिवालिया हो जायेंगी।
बिल के अनुसार सब्सिडी व क्रॉस सब्सिडी समाप्त की जायेगी जिससे सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं से बिजली की पूरी लागत वसूल की जा सके। 7.5 हार्स पावर के पम्पिंग सेट को मात्र 06 घण्टे चलाने पर किसानों को 10 हजार से 12 हजार रूपये प्रतिमाह का बिल देना पड़ेगा। यही हाल आम घरेलू उपभोक्ताओं का भी होगा। इस प्रकार यह बिल न तो आम जनता के हित में है और न ही कर्मचारियों के हित में है।
विरोध सभा की अध्यक्षता ई0 सौरभ पाठक ने एवं संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया।
बैठक को सर्वश्री ई0 चंद्रशेखर चौरसिया,मायाशंकर तिवारी,आर0के0वाही, ,राजेन्द्र सिंह,ए0के0 श्रीवास्तव, ए0के0 सिंह,ई0 रामकुमार,नरेंद्र वर्मा,वीरेंद्र सिंह,जिउतलाल, मदन श्रीवास्तव,नरेंद्र शुक्ल,सौरभ पाठक, सौरभ श्रीवास्तव,अमित त्रिपाठी, हेमंत श्रीवास्तव, रमाशंकर पाल , शशिकिरण मौर्य,अंकुर पाण्डेय,अभय,अनिल कुमार,सोहनलाल, संतोष कुमार ,मु0 इमरान,रामशीष,भगवान सिंह,आदि पदाधिकारी ने संबोधित किया।
रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited and inspected the Shri Kashi Vishwanath Temple in view of the month of Shravan While briefing the policemen instructions were given to address the visitors as Sir or Madam and provide t

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
