•   Tuesday, 16 Dec, 2025
In the case of murder of drug dealer Rohitash Pal in Mughalsarai Pandit Deendayal Upadhyay Nagar DIG Vaibhav Krishna reached the spot to inspect the incident.

मुगलसराय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में दवा व्यापारी रोहिताश पाल हत्याकांड मामले में डीआईजी वैभव कृष्णा घटनास्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मुगलसराय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में दवा व्यापारी रोहिताश पाल हत्याकांड मामले में डीआईजी वैभव कृष्णा घटनास्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे 

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांघे के साथ पॉपुलर मेडिकल स्थल का निरीक्षण किया, जहां 18 नवंबर की रात अज्ञात बदमाशों ने रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।


डीआईजी वैभव कृष्णा ने घटनास्थल के साथ-साथ उन गलियों का भी बारीकी से मुआयना किया, जिनसे बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए थे। 

इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस बल, एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमें भी मौजूद थीं।

निरीक्षण के बाद डीआईजी वैभव कृष्णा ने मीडिया को बताया कि पुलिस के पास इस मामले में कई अहम सुराग हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि घटना का अनावरण जल्द ही किया जाएगा और अपराधियों को पकड़ा जाएगा। 

वहीं मुग़लसरस्य के व्यपारियो में इस बात को लेकर जनता में उबाल है 72 घण्टे बीते जाने के बाद न अभियुक्त की गिरफ्तारी हो पाई न रोहिताश पाल के परिवार की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई.. जब कि उनके भाई बार बार मीडिया को बता रहे हैं वह व उनका परिवार भी सुरक्षित नहीं है।

एक बार बानगी से यह भी देखा गया कि घटना के आसपास नगर पालिका आलोक बिभाग विधुत पोल की लाईट हमेशा बन्द रहती है अगर लाईट चालू रहता तो वहां के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में अपराधी का चेहरा भी साफ दिखाई देता।

स्थानीय जनता चाहती तत्काल प्रभाव इंस्पेक्टर मुगलसराय को भी हटाया जाए..72 घण्टे बीत जाने पर भी अभियुक्त को गिरफ्तार तक न कर सकें.. 

वही सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब से एसपी आदित्य लहंगे जब से चन्दौली बनें है तो तब से चन्दौली में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है इन्हें तत्काल चन्दौली जनपद से हटाया जाए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा और मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।

रिपोर्ट- पवन श्रीवास्तव.. चन्दौली
Comment As:

Comment (0)