गंगापुर की एकेडमी के नीतीश राजभर ने किया कमाल यूपी हॉकी टीम के साथ बने उपविजेता


गंगापुर की एकेडमी के नीतीश राजभर ने किया कमाल यूपी हॉकी टीम के साथ बने उपविजेता
रोहनिया। नगर पंचायत गंगापुर स्थित गंगापुर एकेडमी के होनहार खिलाड़ी नितिश राजभर ने उत्तर प्रदेश हॉकी टीम के साथ 14वीं प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता पंजाब राज्य के जालंधर में आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता के फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब की टीम के खिलाफ खेला, जहां मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में 4-5 के स्कोर से समाप्त हुआ। इस मैच में नितिश राजभर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।
गंगापुर एकेडमी के सपनों को साकार करने की कोशिश
गंगापुर एकेडमी के अध्यक्ष मुहम्मद हुसैन अंसारी ने कहा कि "स्व गुलाब प्रसाद मौर्य के सपनों को गंगापुर एकेडमी के खिलाड़ी मेहनत और परिश्रम से साकार कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के सहयोग की भी सराहना की, जो खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन में सहायक है।
बधाई देने वालों की भीड़
इस सफलता पर सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष विजय राजभर, सचिव अवधेश लाल, मैनेजर रोहित मोदनवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, एडवोकेट महामंत्री दी तहसील बार एसोसिएशन, उपसचिव चरण दास गुप्ता, डा. चेतनारायण भी मौजूद रहे
रिपोर्ट- कमलेश गुप्ता. संवाददाता थाना रोहनिया. वाराणसी
वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
