वाराणसी रामनगर विवाह पंचमी के अवसर पर रामनगर में भी पूरे भक्तिभाव से श्रीराम विवाहोत्सव मनाया गया


विवाह पंचमी पर काशी में सजी कोहबर की झांकी
रामनगर:-विवाह पंचमी के अवसर पर रामनगर में भी पूरे भक्तिभाव से श्रीराम विवाहोत्सव मनाया गया। जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर में कोहबर की अद्भुत झांकी सजाई गई और भगवान राम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यह मंदिर इसलिए खास है कि इसमें राजा दशरथ के चारो पुत्रों और पुत्रवधुओं की मूर्तियां प्रतिस्थापित हैं। अगहन शुक्ल पंचमी को इस मंदिर में श्रीराम विवाहोत्सव मनाया जाता है। शुक्रवार को फूल मालाओं और विद्युतीय झालरों से आकर्षक ढंग से सजाये गए मन्दिर में श्रीराम- सीता, भरत - मांडवी, लक्ष्मण- उर्मिला और शत्रुध्न - श्रुतकीर्ति की मूतियों का अद्भुत और विशिष्ट वैवाहिक श्रृंगार किया गया। लड्डू और खाजा का भोग लगाया गया। चारो भाइयों के सिर पर सेहरा बांधा गया। इसके बाद 36वीं वाहिनीं पी ए सी के जवानों की टुकड़ी ने दूल्हा बने भगवान राम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शाम से दर्शन पूजन का क्रम शुरू हुआ। दूर दराज से श्रद्धालु कोहबर की झांकी का दर्शन पूजन करने पहुँचे। काशिराज परिवार के लोग भी दर्शन करने पहुँचे। कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजन में राम नारायण पाण्डेय, शांत नारायण पाण्डेय, हृदय नारायण पाण्डेय, रजनीश पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय आदि ने सक्रिय योगदान दिया।
रिपोर्ट- सजंय यादव..रामनगर वाराणसी
वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
