•   Wednesday, 05 Nov, 2025
Police Commissioner Commissionerate Varanasi Mohit Agarwal visited the venue and inspected it in view of the proposed arrival/visit programme of Hon'ble Prime

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस आयुक्त ने आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत बनारस रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की ।

स्टेशन परिसर के प्रवेश एवं निकास द्वारों का निरीक्षण कर आने-जाने वाले मार्गों पर भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग व सुगम यातायात व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । 

सुरक्षा दृष्टि से स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर आदि संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कवरेज व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने रेलवे प्रशासन एवं आरपीएफ अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सुरक्षा योजना पर चर्चा कर समन्वय बनाये रखने पर विशेष बल दिया ।

पुलिस आयुक्त ने पार्किंग एरिया, वीवीआईपी एंट्री, ड्रॉपिंग जोन व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु निर्देशित किया ।

पुलिस आयुक्त द्वारा बनारस रेलवे स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों पर यात्रियों की सुरक्षा जांच प्रक्रिया, मेटल डिटेक्टर की कार्यप्रणाली तथा डॉग स्क्वाड की तैनाती का विस्तार से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस आयुक्त द्वारा रेलवे स्टेशन से जुड़े प्रमुख मार्गों पर पेट्रोलिंग प्वाइंट, चेकिंग प्वाइंट व कंट्रोल रूम की स्थिति का निरीक्षण किया गया ।

आज दिनांक 05.11.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत बनारस रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वीवीआईपी कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के निर्देश दिए। 

पुलिस आयुक्त ने स्टेशन परिसर के प्रवेश एवं निकास द्वारों, भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, यातायात संचालन एवं पार्किंग व्यवस्था की गहन समीक्षा की। 

सुरक्षा की दृष्टि से प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर सहित संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कवरेज, मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वाड की तैनाती तथा सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने रेलवे प्रशासन व आरपीएफ अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखते हुए सुरक्षा योजना को और प्रभावी बनाने पर बल दिया। 

पुलिस आयुक्त ने स्टेशन से जुड़े प्रमुख मार्गों पर पेट्रोलिंग एवं चेकिंग प्वाइंट की स्थिति का निरीक्षण करते हुए कंट्रोल रूम की सक्रियता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निर्बाध एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

 

सोशल मीडिया सेल

  पुलिस आयुक्त,

      वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)