पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा थानों पर बने साइबर क्राइम हेल्प डेस्क के कार्यों की समीक्षा कर साइबर अपराधों की रोकथाम, प्रभावी जांच, तकनीकी समन्वय तथा त्वरित कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा थानों पर बने साइबर क्राइम हेल्प डेस्क के कार्यों की समीक्षा कर साइबर अपराधों की रोकथाम, प्रभावी जांच, तकनीकी समन्वय तथा त्वरित कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये
पुलिस आयुक्त द्वारा थानों में स्थापित साइबर क्राइम हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम, गुणवत्तापूर्ण जांच, तकनीकी सहयोग एवं शीघ्र कार्रवाई हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए ।
NCCRP पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
साइबर अपराध में प्रयुक्त संदिग्ध मोबाइल एवं IMEI नम्बरों को अधिक से अधिक ब्लॉक कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
गंभीर साइबर अपराधों एवं वित्तीय हानि से जुड़े मामलों में तत्काल जाँच कर अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस आयुक्त द्वारा बताया गया कि यह समीक्षा साप्ताहिक रूप से की जाएगी तथा माह के अन्त में प्रगति रिपोर्ट के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त थानों के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में अंतिम तीन थाने के कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय पर थानों पर संचालित साइबर क्राइम हेल्प डेस्क के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा साइबर अपराधों की रोकथाम, प्रभावी व तकनीकी जांच, समन्वय तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि NCCRP पोर्टल पर प्राप्त सभी शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेकर शीघ्र समाधान किया जाए तथा गंभीर एवं वित्तीय हानि से संबंधित मामलों में त्वरित जाँच करते हुए अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साइबर अपराधों में प्रयुक्त संदिग्ध मोबाइल नंबर एवं IMEI नंबरों को अधिक से अधिक ब्लॉक कराने पर भी विशेष जोर दिया गया ताकि अपराध की श्रृंखला को शीघ्र रोका जा सके।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि साइबर हेल्प डेस्क की समीक्षा साप्ताहिक आधार पर की जाएगी तथा माह के अंत में प्राप्त प्रगति रिपोर्ट के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त थानों के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा अंतिम तीन थानों के कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विदुष सक्सेना, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा प्रतीक कुमार सहित साइबर सेल तथा थानों की साइबर हेल्पडेस्क के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
