पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा यातायात लाइन सभागार में की गई यातायात व्यवस्था व अपराध समीक्षा गोष्ठी कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश


पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा यातायात लाइन सभागार में की गई यातायात व्यवस्था व अपराध समीक्षा गोष्ठी कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
* आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत यातायात-व्यवस्थाः-*
• शहर के प्रमुख 40 चौराहों पर 02-02 उपनिरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो पीक आवर्स में यातायात पुलिस के साथ समन्वय कर चौराहों को जाममुक्त रखने का कार्य करेंगे ।
• इन उपनिरीक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि मुख्य चौराहों की 100 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो तथा सार्वजनिक आवागमन में कोई बाधा न उत्पन्न हो ।
• यातायात निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि टूरिस्ट बसें सड़कों पर पार्क न हों तथा निर्धारित समय में संचालन की अनुमति न दी जाए ।
• सड़क पर किसी भी प्रकार की पार्किंग नहीं होगी तथा नो-एंट्री क्षेत्र में किसी भी मालवाहक वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
• सभी पुलिस अधिकारी को प्रतिदिन 02 प्रमुख चौराहों का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए ।
• मुख्य चौराहों पर स्थानीय नागरिकों व यातायात मित्रों से वार्ता कर उनके सुझावों के आधार पर यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व सुचारू बनाने पर बल दिया गया ।
• हूटर, लाल बत्ती लगी, बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म, जातिसूचक शब्दयुक्त अवैध वाहनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
* विवेचनाओं का निस्तारणः-*
• गंभीर अपराध में जेल गए अभियुक्तों (हत्या, लूट, डकैती आदि) के विरूद्ध गुण्डा/गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
• पुलिस आयुक्त द्वारा गोष्ठी में सभी थानों की विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा कर लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण, विवेचना की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन एवं न्यायसंगत विश्लेषण के साथ आरोप पत्र प्रेषित करने पर बल दिया गया ।
• अनावश्यक रूप से विवेचना लंबित रखने वाले विवचकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक प्रकरण का शीघ्र, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए ।
• महिला एवं बच्चों से संबंधित संवेदनशील प्रकरणों की विवेचनाओं को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निस्तारण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए ।
• साइबर अपराधों की विवेचनाओं में तकनीकी विशेषज्ञता का प्रयोग कर डिजिटल साक्ष्यों को सुरक्षित रखने एवं त्वरित विश्लेषण हेतु साइबर टीमों के समन्वय को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए ।
• विवेचना अधिकारियों को आधुनिक तकनीक, केस ट्रैकिंग सिस्टम और डैशबोर्ड मॉनिटरिंग के माध्यम से प्रकरणों की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए ।
• ई-साक्ष्य एप पर SID 100% जेनरेट कर FIR से लिंक किए जाने हेतु सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया ।
* साइबर अपराधः-*
• पुलिस आयुक्त द्वारा पूर्व में दिये गए साइबर अपराध से सम्बन्धित टारगेट की समीक्षा करते हुए प्रगति का मूल्यांकन किया गया व आगामी सप्ताह हेतु प्राथमिकताएँ निर्धारित की गईं ।
• पूर्व में चिन्हित म्यूल अकाउंट की संख्या एवं उन पर हुई कार्यवाही का आकलन किया गया, लंबित अकाउंट्स के लिए समयसीमा तय की गई तथा संबंधित बैंक व वित्तीय संस्थानों से समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
* मिशन शक्ति फेज 5.0 की समीक्षा:-*
• मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के अब तक की जागरूकता गतिविधियों, जनसंपर्क कार्यक्रमों एवं सुरक्षा अभियानों की समीक्षा की गई।
• सभी महिला पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्कूलों एवं कॉलेजों का नियमित भ्रमण कर छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जागरूकता प्रदान करें तथा हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1930 आदि की विस्तृत जानकारी दें।
• सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करने वाले चालकों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाए ।
• बिना नंबर प्लेट एवं गलत नम्बर प्लेट लगाये वाहनों की विशेष चेकिंग कर चालान एवं विधिक कार्यवाही की जाए।
• बाइक पर तीन सवारी चलाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई तथा यातायात नियमों का पालन कराया जाए।
• काली फिल्म लगी गाड़ियों की पहचान कर चालान की कार्रवाई कराते हुए मौके पर काली फिल्म हटाई जाए।
• जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जातिसूचक शब्द हटवाए जाएं ।
• महिला अपराध घटित होने वाले हॉटस्पाट स्थानों का चिन्हिकरण कर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराये जाये ।
आज दिनांक 12.10.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा यातायात लाइन सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था, विवेचनाओं के निस्तारण, साइबर अपराध नियंत्रण तथा मिशन शक्ति अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि टूरिस्ट बसें सड़कों पर पार्क न हों, नो-एंट्री क्षेत्रों में मालवाहक वाहन न जाएं, मुख्य चौराहों से अतिक्रमण हटाया जाए तथा हूटर, लाल बत्ती, काली फिल्म व जातिसूचक शब्दयुक्त वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए । सभी अधिकारी प्रतिदिन 02 प्रमुख चौराहों का निरीक्षण करेंगे ।
विवेचनाओं के संबंध में लंबित प्रकरणों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, गंभीर अपराधों में गैंगेस्टर कार्यवाही तथा ई-साक्ष्य एप पर 100% लिंकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।
मिशन शक्ति के तहत महिला अधिकारियों को स्कूल-कॉलेजों में जाकर छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देने, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने, महिला सुरक्षा हॉटस्पॉट स्थलों पर सीसीटीवी लगाने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए ।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
वाराणसी थाना भेलूपुर श्रीराम नगर कॉलोनी में महमूरगंज चौकी प्रभारी नीतेश जायसवाल ततपरता से होटल हैवेन-इन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने छ आरोपियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी थाना भेलूपुर श्रीराम नगर कॉलोनी में महमूरगंज चौकी प्रभारी नीतेश जायसवाल ततपरता से होटल हैवेन-इन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने छ आरोपियों को किया गिरफ्तार
