चन्दौली एटीएम लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़ , पुलिस व बदमाश को लगी गोली


चन्दौली एटीएम लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़ , पुलिस व बदमाश को लगी गोली
चंन्दौली जिला की बलुआ थाना पुलिस अपने गश्त करने के दौरान एक अन्य राज्य के वाहन को आते देखकर रुकने का इसारा किया इसी के दौरान गाडी मे सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया वही पुलिस ने भी फायर का जबाब देना शुरू कर दिया इसी के दौरान एक पुलिस को हाथ मे गोली लग गई और पुलिस के द्वारा एक अपराधी को भी गोली लग गई वही एक अपराधी अधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया । मौके से भारी मात्रा में सामान की बरामद किया गया है।
आपको बता दें कि एटीएम व बैंक आदि में गैस कटर का उपयोग करके चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों का लोकेशन जनपद में होने की प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को सतर्कता पूर्वक चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देश दिया गया था, जिसके क्रम में थाना बलुआ पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान ट्रक सवार लोगों ने बलुआ चहनिया मार्ग के टेढकी पुलिया के पास पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दारोगा अभिनव गुप्ता के बाएं हाथ में गोली लग गई। वहीं पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ। इसके पैर में गोली लगी तथा एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
घायल अपराधी को तत्काल इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। पूछताछ में उसने अपना नाम अलवर राजस्थान निवासी अय्यूब खान बताया है। मौके से ट्रक में एक स्कार्पियो गाड़ी एवं विभिन्न अलग-अलग फर्जी नम्बर प्लेट एवं गैस कटर, सिलेंडर आदि विभिन्न उपकरण बरामद हुए हैं।
पकड़े गए बदमाश ने बताया कि यह गैंग चार पहिया गाड़ी को ट्रक में छुपा कर लाते हैं। फिर गाड़ी को ट्रक से उतारकर बैंक/एटीएम को गैस कटर से काटकर वहां चोरी कर पुनः गाड़ी को ट्रक में ही लादकर निकल जाते हैं, जिससे गाड़ी के आने व जाने की लोकेशन का पता किसी को न चल सके।
फिलहाल गिरफ्तार बदमाश अभी इलाजरत है, जिससे विस्तृत पूछताछ किया जाना बाकी। फरार उसके साथी सहित अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने सहित उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
इन के पास से बिना नंबर प्लेट की एक ट्रक, उसमें लदी हुई एक स्कार्पियो गाड़ी तथा ट्रक केबिन के अंदर से 4 अलग अलग नम्बर प्लेट, 1 गैस सिलेन्डर, 1 लॉक कटर,1गैस कटर,1पेचकस1छेनी 2रम्मा 2मोबाइल व 1डोंगल तथा गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 315बोर का कट्टा व दो खोखा कारतूस व दो फायर शुदा मिस कारतूस बरामद किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करनेवाली टीम मे 1प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह । 2 उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता,3 मुख्य आरक्षी जिलाजीत सरोज, 4 मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र नाथ सिंह,5 मुख्य आरक्षी प्रदिप सिंह व आरक्षी मोहित शर्मा मौजूद रहे।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
