भवन स्वामियों की सुविधा हेतु ऑनलाइन एन0ओ0सी0 की तैयारी शुरू नगर निगम विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक


भवन स्वामियों की सुविधा हेतु ऑनलाइन एन0ओ0सी0 की तैयारी शुरू नगर निगम विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक
भवन स्वामियों की सुविधा हेतु ऑनलाइन एन0ओ0सी0 जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस सम्बन्ध में दोनों विभागों की संयुक्त कार्यशाला बैठक आज विकास प्राधिकरण के सभागार में की गई।
नगर नियोजक प्रभात कुमार एवं सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया में वाराणसी नगर निगम से प्राप्त होने वाली अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की नई ऑनलाइन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देना था।
अब नगर निगम परिसीमन क्षेत्र में भवन मानचित्र स्वीकृति हेतु नगर निगम एवं जल कल का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नागरिकों को नगर निगम कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा स्मार्ट काशी ऐप के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है।
स्मार्ट काशी ऐप की प्रमुख विशेषताएँ:
स्मार्ट काशी ऐप पर लॉगिन कर आवेदन किया जा सकेगा।
आवश्यक दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल अपलोड कर सबमिट किया जाएगा।
विभागीय जांचोपरांत निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर अनापत्ति प्रमाण पत्र ऐप से ही प्राप्त किया जा सकेगा।
सम्पूर्ण प्रक्रिया की निगरानी और समयबद्ध निष्पादन हेतु राजस्व प्रभारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, घाटों पर किसी भी प्रकार के इवेंट आयोजन हेतु परमिशन प्राप्त करने की सुविधा भी अब स्मार्ट काशी ऐप पर उपलब्ध है। आयोजकों को संबंधित आवेदन कम से कम 15 दिन पूर्व ऐप के माध्यम से फाइल करना अनिवार्य होगा।
कार्यशाला में प्राधिकरण के सभी जोनल अधिकारी , अवर अभियंता , जलकल के सदस्य तथा पूर्वांचल रियल स्टेट एशोसिएशन, आर्किटेक्ट इंजिनियर एशोसिएशन, वाराणसी बिल्डर्स एवं डेवलपेर्स एशोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे l
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
