वाराणसी उन्नयन प्रशिक्षण के लिए बुनकरों का किया गया पंजीकरण वितरण किया गया प्रमाण पत्र


वाराणसी उन्नयन प्रशिक्षण के लिए बुनकरों का किया गया पंजीकरण वितरण किया गया प्रमाण पत्र
रोहनिया:-हैंडलूम बुनकर की बदहाली दूर होगी और रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने समर्थ योजना के तहत हैंडलूम बुनकरों का क्षमता विकास किया जाएगा। नगर पंचायत गंगापुर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके लिए अनुसूचित जाति व जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। खासकर युवा बुनकरों को जोड़ा जाएगा। पहले चरण में बुनाई कार्य के प्रशिक्षण की शुरूआत होगी। दूसरे चरण में हैंडीक्राफ्ट में मधुबनी व मंजूषा पेंटिंग, डिजाइन, हैंड ब्लॉक व रंगाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण केंद्र पर प्रभारी अमरनाथ मौर्या ने बताया कि प्रशिक्षण 45 दिन पूर्ण होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया जाता है।
जिसमें प्रशिक्षण कर चुके राजेश मौर्य,ओमप्रकाश राजभर, जंग बहादुर,विनोद मौर्या, आरती मौर्या, राजेंद्र यादव, उर्मिला, श्रीप्रकाश,रुबीना बानो,को प्रमाण पत्र दिया गया।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
