Rewards of five thousand rupees related to Varanasi POCSO Act the wanted accused Krishna Modanwal so
वाराणसी पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित पांच हजार रुपये का इनामियाँ वांछित अभियुक्त कृष्णा मोदनवाल पुत्र राजू मोदनवाल निवसी ग्राम सुरियांवा थाना सुरियांवा जनपद भदोही को कछवां चौराहा थाना मिर्जामुराद के पास से गिरफ्तार


Varanasi ki aawaz
वाराणसी:-अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में बुधवार को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 118/21 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 5000/- रुपये का इनामियाँ वांछित अभियुक्त कृष्णा मोदनवाल पुत्र राजू मोदनवाल निवसी ग्राम सुरियांवा थाना सुरियांवा जनपद भदोही को कछवां चौराहा, थाना मिर्जामुराद के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उ0नि0 सुरेन्द्र शुक्ल, उ0नि0 सुमित, हे0का0 हरिकेश यादव, का0 रामनाथ सरोज, का0 उपेन्द्र यादव थाना कपसेठी, वाराणसी ग्रामीण व सर्विलांस सेल टीम जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।
रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता. संवाददाता थाना कपसेठी. वाराणसी
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
