वाराणसी में सेनेटरी पैड को लेकर ग्रामीण महिलाओं को किया गया जागरूक


वाराणसी में सेनेटरी पैड को लेकर ग्रामीण महिलाओं को किया गया जागरूक
दिनांक 16 जुलाई 2022 शनिवार की शाम वाराणसी के मंडौली पंचायत भवन पर शुभ्रा सोशल एंड एजुकेशन फाउंडेशन ट्रस्ट व सखी पैड बैंक के संयुक्त तत्वावधान द्वारा आयोजित महिला स्वास्थ जागरुकता कार्यक्रम में महिलाओ को होने वाली बीमारियों के बारे में बात की गई और सेनेटरी नैपकिन वितरण कर पीरियड के समय कपड़ा प्रयोग ना करने की सलाह दी गई और इससे होने वाली बीमारियों और परेशानियों से अवगत कराया गया इसी क्रम में महिलाओं को जागरूक करते हुये शुभ्रा शोसल एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट की शुभ्रा तिवारी ने कहा देश मे जागरूकता ना होने से ज्यादातर गाँव मे महिलाये, युवतियां महीने में होने वाली मासिक धर्म मे सेनेटरी पैड की जगह कपड़े का प्रयोग करती है जिससे गम्भीर इंफेक्शन तक फैल सकता हैं यहाँ की ये इंफेक्शन इतना बढ़ सकता हैं कि कपड़ा प्रयोग करने वाली महिलाओं, युवतियों को हॉस्पिटल तक एडमिट कराना पड़ता है और इंफेक्शन से उनकी मौत भी हो सकती है इसलिए कपड़ा छोड़ सेनेटरी पैड का प्रयोग करे।
संस्था के अध्यक्ष सिकन्दर मौर्या ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोग अन्य लोगो के साथ ही अपने अपने घरों में भी जागरूक कीजिये आपके पति शराब,जुएं, तम्बाखू में महीनों पैसा बर्बाद करते है जो बाद में उन्हें अंदर से खोखला बना देता है हमे आवश्यकता है लोगो को जागरूक करने की जिसकी शुरुआत हमे सबसे पहले अपने घर से करनी है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता भार्गव जी ने किया तथा वक्ता के रूप में सुनैना केशरी,अंजू कर्णा,प्रर्तिमा सिंह जी रही और कार्यक्रम का संचालन शुभ्रा तिवारी जी ने किया साथ ही अंजना, निर्मला,सुनीता मल,पुष्पा संगीता गीता देवी, सुनीता पटेल इत्यादि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
