विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को सपा पार्षद का धरना महाप्रबंधक के आश्वासन पर समाप्त


विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को सपा पार्षद का धरना महाप्रबंधक के आश्वासन पर समाप्त
नागरिकों का आरोप जलकल जेई नहीं उठाते कॉल,शिकायत के बाद भी नहीं होता समस्या का समाधान
रामनगरःजलजमाव ,दूषित पेयजल आपूर्ति समेत विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर सपा पार्षद रामकुमार यादव उफ् राजू के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने रामनगर जोनल कार्यालय में धरना दिया।नगर की प्रमुख समस्या के निस्तारण नही होने का आरोप जलकल जेई पर लगाया गया।आमजन सहित पार्षदों का कॉल नही उठाने वाले जलकल जे ई को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के तेवर बहुत तल्ख दिखे।दरअसल जब से रामनगर को नगरनिगम में शामिल किया गया है तब से छोटी मोटी समस्याओं का निराकरण भी बड़ी समस्या बन गया है। कहीं सीवर जाम तो कहीं प्रदूषित पेयजलापूर्ति आम हो गई हैं।आम लोगों की तो छोड़िए पार्षदों को भी जनता की समस्याओं को हल कराना एवरेस्ट फतह करने जैसा हो गया है। चूंकि इधर कई दिनों से अच्छी बरसात हो रही है लिहाजा कई इलाकों में झील जैसी स्थिति बन गई है। इनके निवारण का कोई प्रयास ही नही हो रहा है। इन्ही सब से आजिज आकर पुराना रामनगर वार्ड के सपा पार्षद रामकुमार यादव राजू ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार की दोपहर रामनगर जोनल कार्यालय पहुँच कर धरना देना शुरू किया। उनके समर्थन में अन्य सपा नेता भी पहुँच गए। उनका कहना था कि जिस जलकल विभाग को लेकर सर्वाधिक समस्याएं है उसका जे ई लोगों के फोन ही नही उठाता। कभी फोन उठाता है भी तो काम करने में हीलाहवाली करता है। अव्वल तो जोनल कार्यालय में जिम्मेदार अधिकारी जल्दी मिलते ही नही।दिनों दिन समस्याएं विकराल होती जा रही है।जनता अपना दुखड़ा रोते रोते थक गई है।प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने जोनल अधिकारी पहुँची लेकिन उन्होंने उनकी नही सुनी। सपा पार्षद द्वारा धरने की जानकारी मिलने पर जलकल के महाप्रबंधक धरना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने लोगों से बातचीत शुरू ही की थी कि जेई जलकल ने कुछ टिप्पणी कर दी। इसपर प्रदर्शन कर रहे लोगों के तेवर तल्ख हो गए। लोगों ने जे ई को तत्काल हटाने की मांग शुरू कर दी। बहुत देर तक चले जिच के बाद माहौल किसी तरह शांत हुआ। इसके बाद पार्षद रामकुमार ने उन्हें पत्रक सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जनसमस्याओं की अनदेखी की गई तो अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचेगा। इसके बाद जी एम ने लोगों के साथ जाकर समस्याग्रस्त इलाकों का हाल देखा और अधीनस्थों को समस्या दूर करने के निर्देश दिये। प्रदर्शन में संजय यादव, सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विवेक कहार, संगीता पटेल,आशीष राय, उमेश सोनकर,विनोद यादव,सुजीत सिंह, मणि शंकर शर्मा,सुरेश यादव, कृपा शंकर यादव, उमेश यादव, रामजी गुप्ता आदि शामिल थे।

Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited and inspected the Shri Kashi Vishwanath Temple in view of the month of Shravan While briefing the policemen instructions were given to address the visitors as Sir or Madam and provide t

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
