वाराणसी सड़क पर भरा सीवर का पानी,लोग परेशान


सड़क पर भरा सीवर का पानी,लोग परेसान
रोहनिया;-नगर पंचायत गंगापुर के वार्ड नंबर 10 सुभाष नगर के मुख्य मार्ग के सड़क पर सीवर ओवरफ्लो होकर पानी सड़कों पर बह रहा है । सुबह शाम तो सड़क तालाब बन जाती है निवासियों का कहना है कि वार्ड में सीवर ओवरफ्लो के कारण फैले पानी से आने वाली बदबू के कारण रहना दूभर हो गया है। सम्बंधित जिम्मेदार को बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई समस्या की सुध लेने को तैयार नहीं है जिससे परेसान हो कर नगर वासियो ने शुक्रवार को प्रदर्शन करना सुरु कर दिया l इस मुख्य मार्ग से सभी लोगों का आना-जाना होता है। पानी भरने के कारण पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है बच्चे और महिलाएं घरों से निकल भी नहीं पा रहे हैं निवासियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग एक तरफ तो बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है। और यहा वार्ड में फैले सीवर के पानी के कारण लोगों में बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
