चन्दौली बगैर पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वाणिज्य कर अधिकारी का वेतन रोकने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश


चन्दौली बगैर पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वाणिज्य कर अधिकारी का वेतन रोकने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
चंदौली जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाय। कर-करेत्तर व राजस्व की विभागवार समीक्षा में पाया गया कि स्टाम्प देय एवं रजिस्ट्रेशन की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम है, प्रवर्तन कार्य में तेजी लाते हुए शत-प्रतिशत वसूली कराए जाने के निर्देश दिए। वसूली में अपेक्षित सुधार लाए जाने हेतु नियमित समीक्षा करने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया। परिवहन विभाग की राजस्व वसूली कम पायी गई। प्रवर्तन कार्य में तेजी लाते हुए वसूली में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार खनन विभाग को भी वसूली में अपेक्षित प्रगति लाए जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा के अंतर्गत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दिए जाने में विलंब करने एवं लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडी सचिव को कार्यशैली में सुधार लाए जाने के कड़े निर्देश दिए। कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पाई जाएगी हो तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार वसूली कराएं। ओवरलोड वाहनों की व्यापक धर-पकड़ करते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मत्स्य तालाबों के पट्टो का आवंटन/नवीनीकरण समय से करा ले। लंबित वादों की सुनवाई नियमित रूप से किया जाए। कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लंबित दावों का अभिलंब निस्तारण सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वरासत से संबंधित अविवादित मामलों का अविलम्ब निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस सहित विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का समय से निस्तारण करायें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न रहने पाये। समय-सीमा के अंतर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के कड़े निर्देश दिए। कहा कि इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदारगण सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
