•   Tuesday, 16 Dec, 2025
The mentally disturbed missing woman was handed over to her family by the Thana Chowk police team.

थाना चौक पुलिस टीम द्वारा मानसिक रुप से विक्षिप्त गुमशुदा महिला को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाना चौक पुलिस टीम द्वारा मानसिक रुप से विक्षिप्त गुमशुदा महिला को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा चोरी/लूट व धोखाधड़ी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं गुमशुदा व्यक्तियों/वस्तुओं की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के पर्यवेक्षण में, अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी तथा सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24.11.2025 को मानसिक रुप से बीमार महिला जो दिनांक 24/11/2025 को सुबह करीब 07.00 बजे अपने घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी एवं पियरी स्थित हीरापुरा मे भटक रही थी जिन्हे छोटी पियरी थाना चौक कमि० वाराणसी की एक महिला द्वारा थाना चौक पर लाकर सुपुर्द किया गया। गुमशुदा महिला से पूछताछ करके नाम व पता जानकर परिजनों से सम्पर्क कर थाना चौक पर बुलाया गया व गुमशुदा महिला को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। अपने परिजनों से मिलकर महिला बहुत खुश हुई व महिला के परिजनों के द्वारा वाराणसी पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

घटना का विवरणः - दिनांक 24.11.2025 को मानसिक रुप से बीमार महिला आरती यादव पुत्री लक्ष्मण यादव निवासी ए 13/125 ए घसियारी टोला थाना आदमपुर कमि० वाराणसी जो सुबह अपने घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी एवं पियरी स्थित हीरापुरा मे भटक रही थी जिन्हे छोटी पियरी थाना चौक कमि० वाराणसी की एक महिला द्वारा थाना चौक पर लाकर सुपुर्द किया गया। गुमशुदा महिला से पूछताछ करके नाम व पता जानकर परिजनों से सम्पर्क कर थाना चौक पर बुलाया गया व गुमशुदा महिला को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।

गुमशुदा महिला का विवरणः 01 मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला उम्र करीब 32 वर्ष ।

बरामदगी का दिनांक व स्थान- दिनांक: 24/11/2025 को, स्थान- हीरापुर पियरी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

परिजनों को सुपूर्द करने वाली पुलिस टीम -

1. प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

2. म0उ0नि0 मानसी वर्मा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

3. म0उ0नि0 मुन्नी कुमारी चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)