पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल भेंट कर सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना करते हुए विदाई की गयी


पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल भेंट कर सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना करते हुए विदाई की गयी
आज दिनांक 31.07.2022 को जनपद वाराणसी ग्रामीण से 04 पुलिसकर्मी अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर पुलिस ऑफिस हरहुआ में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर सभी को उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी अपराध/लाइन, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी शुभकामनायें दी गई ।
*सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उप निरीक्षकगण/मुख्य आरक्षी की सूची-*
1. उ0नि0 हनुमान सिंह नियुक्ति स्थान पुलिस लाइन, सम्बद्ध जोन कार्यालय, वाराणसी।
2. हे0का0चालक मंगला यादव नियुक्ति स्थान पुलिस लाइन, वाराणसी ग्रामीण।
3. हे0का0 राम मनोहर सिंह नियुक्ति स्थान थाना लोहता, वाराणसी ग्रामीण ।
4. ओ0पी0 हनुमान सिंह, नियुक्ति स्थान पुलिस लाइन, वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
