आत्महत्या हेतु उकसाने के अपराध में वांछित अभियुक्तगण को थाना वाराणसी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार


आत्महत्या हेतु उकसाने के अपराध में वांछित अभियुक्तगण को थाना वाराणसी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर व चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 67/24 धारा 108 BNS से संबंधित वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दुष्प्रेरण से उत्प्रेरित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करना।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. नीरज कुमार पुत्र स्व० राजकुमार सेठ निवासी के. 47/44 कतुआपुरा थाना कोतवाली वाराणसी उम्र कीरब 37 वर्ष
2. अरविन्द सिंह पुत्र मणिशंकर सिंह निवासी बरथरा कला थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र 52 वर्ष
3. रोशन उपाध्याय पुत्र राजेन्द्र उपाध्याय निवासी के. 24/34 मंगला गौरी थाना कोतवाली वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष
गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान व समयः अभियुक्तगण क्र0सं0 1 व 2 को दिनांक 10.06.2025 को समय 21.30 बजे थाना कोतवाली व अभियुक्त क्र0सं0 3 को दिनांक 11.06.25 को समय 09.30 बजे स्थानः थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 प्रशान्त गुप्ता, चौकी प्रभारी गायघाट, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।
2. का0 अरुण कुमार व्यास, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।
3. का0 गोविन्द सिंह, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, कार्यालय जनपद
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
