वाराणसी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 01 जुलाई से 05 जुलाई 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है


वाराणसी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 01 जुलाई से 05 जुलाई 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है
*इसी क्रम में 01 जुलाई,2022 को सुबह 09:30बजे बनारस स्टेशन के सेकेण्ड इन्ट्री पर रेलवे सुरक्षा बल जवानों के बैण्ड,मोटरसाइकिल रैली एवं एल ई डी विडियो वाहन को मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।*
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन)श्री राहुल श्रीवास्तव,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा)श्री ज्ञानेश त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबंधक(आपरेशन)श्री एस पी एस यादव,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक समेत सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित थे।
वाराणसी मंडल में आजादी का अमृत महोत्सव हार्षोल्लास पूर्व मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत बनारस स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल बैण्ड , एल ई डी विडियों वाहन तथा मोटर साईकिल रैली आज 01 जुलाई को आरम्भ होकर बरेका, भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा
होते हुए वाराणसी सिटी पहुँची तदोपरान्त सारनाथ स्टेशन पहुँचकर समाप्त हुई ।
ज्ञातव्य हो कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी द्वारा कल 02 जुलाई,2022 को रेलवे सुरक्षा बल बैन्ड,एल ई डी विडियों वाहन तथा मोटर साईकिल रैली औड़िहार,गाजीपुर सिटी एवं बलिया में आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में 03 जुलाई,2022 को रेसुब बैन्ड एल ई डी विडियों वाहन तथा मोटर साईकिल रैली सहतवार,छपरा,छपरा कचहरी,सीवान, थावे एवं कप्तानगंज स्टेशनों पर भी आयोजित की जाएगी। 04 जुलाई,2022 को रेसुब बैन्ड एल ई डी विडियों वाहन तथा मोटर साईकिल रैली देवरिया सदर,भटनी,लाररोड, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, इंदारा एवं मऊ स्टेशनों पर आयोजित की जाएगी।
05 जुलाई,2022 को रेसुब बैन्ड एल ई डी विडियों वाहन तथा मोटर साईकिल रैली आजमगढ़, प्रयागराज रामबाग,ज्ञानपुर रोड, माधोसिंह एवं राजातालाब स्टेशनों पर आयोजित की जाएगी ।
इस मोटर साइकिल रैली में पाँच बुलेट मोटर साईकिल साथ सह सवार के साथ मय साज सज्जा एवं आजादी की अमृत गाथा व रेलवे सुरक्षा बल की उपलधियों को प्रदर्शित करते विडियो वाहन,आगे एवं पीछे पायलेट स्कोर्ट के साथ इस मंडल में दो हिस्सों में अपनी यात्रा तय करते हुए मुख्यालय पहुँचेगी।
उक्त सभी कार्यक्रमों का आयोजन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा किया जाएगा ।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
