वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को कुल 20 लीटर अवैध,अपमिश्रित देशी शराब तथा शराब बनाने के विभिन्न उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को कुल 20 लीटर अवैध,अपमिश्रित देशी शराब तथा शराब बनाने के विभिन्न उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन तथा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा कंजड बस्ती कादीपुर परानापुर में दबिश देकर 02 अभियुक्तगण 01. शक्ति करवल पुत्र मोहित करवल निवासी परानापुर कंजड बस्ती थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी व 02. विक्की करवल पुत्र बी राम निवासी परानापुर कन्जड बस्ती थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक-08.12.2025 को समय करीब 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया। मौके से कुल 20 लीटर अवैध अपमिश्रित देशी शराब तथा शराब बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद हुए। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0767/2025 धारा 60/60(2) आबकारी एक्ट व धारा 274 बी0एन0एस0 पंजीकृत कर, अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01. शक्ति करवल पुत्र मोहित करवल निवासी परानापुर कंजड बस्ती थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, उम्र 30 वर्ष।
02. विक्की करवल पुत्र बी राम निवासी परानापुर कन्जड बस्ती थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, उम्र 33 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
कुल 20 लीटर अवैध अपमिश्रित देशी शराब व एक अदद भट्टी लोहा, एक अदद प्लास्टिक पाइप लगा टिन, एक अदद टिन छोटा डिब्बा, दो खाली बोतल कांच, एक अदद कड़ाही एल्यूमिनियम, ईधन कोयला, राख व यूरिया खाद लगभग 2 किलो, एक अदद गमछा इस्तेमाली, लहन लगभग 2.5 कुन्तल मौके से नष्ट।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक-08.12.2025 को समय करीब 09.30 बजे, कंजड बस्ती कादीपुर परानापुर से।
सम्बन्धित अभियोग व आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त शक्ति करवल-
1. मु0अ0सं0-229/2016 धारा 60 आबकारी एक्ट व धारा 272 भा0द0वि0 थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।
2. मु0अ0सं0-601/2022 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।
3. मु0अ0सं0-204/2023 धारा 147/332/336/353/427/506 भा०द०वि० थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।
4. मु0अ0सं0-064/2025 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना जीआरपी मऊ।
5. मु0अ0सं0-767/2025 धारा 60/60 (2) आबकारी एक्ट व धारा 274 बी0एन0एस0 थाना चौबेपुर कमि०
वाराणसी।
अभियुक्त विक्की करवल-
1. मु0अ0सं0-125/2020 धारा 60 (2) आबकारी एक्ट व धारा 272 भा०द०वि० थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।
2. मु0अ0सं0-451/2020 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।
3. मु0अ0सं0-137/2024 धारा 60 (1) आबकारी एक्ट थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।
4. मु0अ0सं0-690/2024 धारा 115 (2)/351(2)/352 बी0एन0एस0 थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।
5. मु0अ0सं0-767/2025 धारा 60/60 (2) आबकारी एक्ट व धारा 274 बी0एन0एस0 थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 कमल सिंह यादव, उ०नि० शिवप्रकाश वर्मा, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव, म०उ०नि० रौशनी सिंह, हे०का० सुरेन्द्र प्रताप यादव, हे0का0 रामफूलन यादव, का० जुगुनू पासवान, का० रवि कुमार, का० शशि कुमार सरोज, म०आ० अंजली थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- अवधेश जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
