वाराणसी संदिग्ध परिस्थितियों मकान में मिला मां बेटी का निर्वस्त्र शव


वाराणसी संदिग्ध परिस्थितियों मकान में मिला मां बेटी का निर्वस्त्र शव
वाराणसी:-लंका थाना अंतर्गत नरिया इलाके में मकान में मां-बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मकान के अंदर से बदबू आने स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जानकारी होते मौके पर पहुंचे संकटमोचन चौकी प्रभारी ने मकान के अंदर का दृश्य देखकर उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया
प्राप्त जानकारी अनुसार लंका थाना क्षेत्र के नरिया प्राथमिक विद्यालय के पास एक मकान से बुधवार दोपहर एक मकान से दुर्गन्ध आने लगी तो स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस जब घर के अंदर घुसी तो वहां दो महिलाओं के शव निवस्त्र अवस्था में मिले। स्थानीय लोगों ने महिलाओं की शिनाख्त सुनीता पांडेय 56 वर्ष और उनकी बेटी दीपिका पांडेय 28 वर्ष के रूप में की है। दोनों महिलाओं की हत्या की आशंका जतायी जा रही है. सूचना पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार सुनीता पांडेय के पति बिजली विभाग में कार्यरत हैं. प्रारंभिक जानकारी में प्रॉपर्टी विवाद की बात भी सामने आ रही है।
रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
