•   Tuesday, 16 Dec, 2025
Under the 'Road Safety Life Saving Campaign' jackets were distributed to the PRD jawans deployed in the traffic line to protect them from cold an

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षक अभियान’ के अंतर्गत यातायात लाइन में तैनात पीआरडी जवानों को ठंड से बचाव हेतु जैकेट वितरण एवं आवश्यक दिशा–निर्देश प्रदान किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षक अभियान’ के अंतर्गत यातायात लाइन में तैनात पीआरडी जवानों को ठंड से बचाव हेतु जैकेट वितरण एवं आवश्यक दिशा–निर्देश प्रदान किया गया

यातायात लाइन स्थित सभागार में श्री शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा ‘सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षक अभियान’ के तहत एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यातायात लाइन में तैनात पीआरडी जवानों को ठंड से बचाव हेतु उच्च गुणवत्ता की गर्म जैकेट वितरित की गईं। निरंतर फील्ड ड्यूटी में तैनात रहकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने वाले इन प्रहरियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया यह कदम पुलिस प्रशासन की कर्मी-कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर पुलिस आयुक्त ने जवानों को सड़क सुरक्षा के व्यापक महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यातायात प्रहरी केवल नियम लागू करने वाले कर्मी नहीं, बल्कि हर राहगीर की सुरक्षा से जुड़े ‘जीवन रक्षक’ हैं। उन्होंने सभी जवानों को अपने दायित्वों का निर्वहन अधिक सतर्कता, टीम-वर्क, विनम्रता एवं प्रोफेशनलिज़्म के साथ करने की प्रेरणा दी। उन्होंने रात्रिकालीन ड्यूटी में दृश्यता बढ़ाने, आकस्मिक स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, दुर्घटना-निरोधक कदमों, भीड़-नियंत्रण की दक्षता और नागरिकों के प्रति सहयोगी व्यवहार को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाए रखने के विशेष निर्देश दिए।

अपर पुलिस आयुक्त ने यह भी रेखांकित किया कि सड़क सुरक्षा जनता के जीवन से गहराई से जुड़ा विषय है, इसलिए प्रत्येक जवान का सचेत प्रयास न केवल अनुशासन स्थापित करता है बल्कि विश्वास भी रचता है। उन्होंने सभी कर्मियों से आग्रह किया कि वे शहर के हर नागरिक को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करें और अपनी उपस्थिति से यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएं।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भी जवानों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें पेशेवर दक्षता, समयपालन और मानवीय संवेदनाओं के साथ ड्यूटी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। जैकेट वितरण की पहल ने ठंड के मौसम में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की है और कार्य के प्रति उनके मनोबल को नई ऊर्जा प्रदान की है।

संपूर्ण कार्यक्रम न केवल सड़क सुरक्षा जागरूकता को मजबूत करने वाला रहा, बल्कि यातायात व्यवस्था में योगदान देने वाले प्रत्येक प्रहरी के सम्मान, सुविधा और प्रेरणा को भी समर्पित रहा। यह पहल कमिश्नरेट वाराणसी की संवेदनशील, सजग और परिणाम-उन्मुख पुलिस व्यवस्था का उत्कृष्ट उदाहरण है।

 

सोशल मीडिया सेल

कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त,

काननू-व्यवस्था एवं मुख्यालय,

कमिश्ननरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)