पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने विभिन्न थानों से कुल 31 वारण्टियों को किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने विभिन्न थानों से कुल 31 वारण्टियों को किया गिरफ्तार
आज दिनांक 28-06-2022 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वाराणसी ग्रामीण के थाना चोलापुर, फूलपुर, राजातालाब व चोलापुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर कुल 32 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया। जिसका विवरण निम्नलिखित है-
*थाना राजातालाब -*
*गिरफ्तार वारण्टी का विवरणः-*
1. कन्हैया लाल पुत्र स्व0 कल्लू निवासी टडिया बहेडवॉ थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र करीब 59 वर्ष
2. लक्ष्मन यादव पुत्र स्व0 कल्लू निवासी टडिया बहेडवॉ थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र करीब 57 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
उ0नि0 सत्यजीत सिंह,हे0का0 कोमल यादव,का0 महेन्द्र कुमार पटेल थाना राजातालाब वाराणसी ग्रामीण।
*थाना फूलपुर-*
*गिरफ्तार वारण्टी का विवरणः-*
1. कुरैशा बेगम पत्नी रज्जब अली निवासी ग्राम पिण्डरा बाजार थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
उ0नि0 रवि प्रकाश यादव,म0का0 शिल्पा यादव – थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*थाना चोलापुर –*
*गिरफ्तार वारण्टी का विवरणः-*
1. राजकुमार पुत्र स्व0 गंगाराम उम्र 45 निवासी अजोरपट्टी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
2. जीत बहादुर यादव पुत्र स्व0 चेखरी यादव उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम करमा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
3. .रामजी पुत्र जबरन उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम ताला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
4. बच्चेलाल पुत्र स्व0 कन्तु राजभर उम्र 45 वर्ष निवासी बबियांव थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
5. दिनेश पुत्र विरेन्द्र राजभर उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम हरिबल्लमपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
6. भाईराम पुत्र स्व0 शिवनाथ उम्र 55 वर्ष निवासी हरिबल्लमपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
7. सतीश राजभर उर्फ कल्लू पुत्र रामबली उम्र 28 वर्ष निवासी बहलोलपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
8. शिवशंकर पुत्र स्व0 सत्यनारायण उम्र करीब 37 वर्ष ग्राम भटपुरवा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
9. तूफानी राम पुत्र स्व0 पंचम कुमार उम्र करीब 45 वर्ष ग्राम भटपुरवा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
10. सिकन्दर कुमार हरिजन पुत्र जगरनाथ प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी रौनाखुर्द थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
11. बब्लू सोनकर पुत्र पब्बर सोनकर उम्र करीब 40 वर्ष निवासी रौनाकला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
12. राधेश्याम पुत्र बैजू चौहान उम्र करीब 55 वर्ष निवासी गुरवट थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
13. सालिक पुत्र खुननू चौहान उम्र करीब 58 वर्ष निवासी गुरवट थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
14. पिन्टू पुत्र दूधनाथ निवासी रमदतहा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
15. कल्लू पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम ताला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
16. कमलेश पटेल पुत्र बीरबहादुर पटेल निवासी ग्राम कोहासी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
17. गुड्डू पटेल पुत्र बीरबहादुर पटेल निवासी ग्राम कोहासी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
18. गुलाब पटेल पुत्र बीरबहादुर पटेल निवासी ग्राम कोहासी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
19. बुलाकी पुत्र बलदेव पाठक निवासी ग्राम अमौलिया फकीरपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
20. विनोद पुत्र रामदुलार निवासी ग्राम अमौलिया फकीरपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
21. राजू पटेल पुत्र देवराज निवासी गंजारी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
22. राजनाथ पुत्र लालचन्द्र निवासी भोपापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
23. बाबूराम राम यादव पुत्र तुलसी यादव निवासी ग्राम कटारी सिहुलिया थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
24. बाबूराम यादव पुत्र तुलसी यादव निवासी ग्राम कटारी सिहुलिया थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,उ0नि0 उमेश राय चौकी अजगरा थाना,का0 शिवशंकर सिंह चौहान ,का0 रामजी यादव थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
*टीम नं0-01*
उ0नि0 चन्द्रदीप कुमार चौकी प्रभारी दानगंज,हे0का0 कन्हैया राम,का0 आशुतोष सिंह, का0 आनन्द पटेल, का0 अविनाश राणा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
*टीम नं0-02*
उ0नि0 विपिन कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी चन्दापुर,उ0नि0 तरूणेश सिंह,हे0का0 दिनेश यादव ,हे0का0 कान्त यादव,हे0का0 सागर राम,का0 मनोज कुमार,का0 विजय पटेल थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
*टीम नं0- 03*
उ0नि0 हरिकृष्ण यादव,उ0नि0 प्रमोद कुमार मिश्रा,हे0का0 अनील राय,का0 पंकज कुमार,का0 अजीत कुमार,हो0गा0 हरिश्चन्द्र थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
*टीम नं0-04*
उ0नि0 उमेश कुमार राय चौकी प्रभारी अजगरा,हे0का0 लवकुश कुमार,का0 रामपाल,का0 जितेन्द्र सिंह थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
*टीम नं0-05*
उ0नि0 कुलदीप कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी गोसाईपुर,हे0का0 सुरेश राम सरोज,हे0का0 हरिशंकर यादव थाना,हे0का0 उदय नरायण यादव,का0 प्रेमचन्द्र गौड़ थाना,का0 मुकेश कुमार वर्मा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
*थाना सिंधोरा-*
*गिरफ्तार वारण्टी का विवरणः-*
1. अजय उर्फ पथरू पुत्र राजनेत सिंह निवासी ग्राम छतांव थाना सिन्धोरा वाराणसी उम्र 50 वर्ष ।
2. गोलू सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम छतांव थाना सिन्धोरा वाराणसी उम्र 25 वर्ष।
3. अमित दुबे पुत्र श्यामनारायन दुबे निवासी करेमुआ थाना सिन्धोरा वाराणसी उम्र 34 वर्ष
4. रामनरेश सालिग पुत्र राजदेव निवासी ग्राम मवईया थाना सिंधोरा वाराणसी उम्र करीब 48 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
*टीम नं0 01*
SO बैद्यनाथ सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार यादव,का0 कुन्दन यादव, का0 रणजीत पासवान, का0 दयाराम यादव का0 विनोद कुमार,
*टीम नं0 02*
उ0नि0 श्यमाधर विन्द,हे0का0 नवीअहमद, का0 राजेश पासवान, सिंधोरा जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*टीम टीम नं0 03*
उ0नि0 मो0 परवेज, का0 सत्यम यादव, सिंधोरा जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
