गोमती ज़ोन के समस्त थानों की पुलिस टीमों द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु किया गया जागरूक
गोमती ज़ोन के समस्त थानों की पुलिस टीमों द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु किया गया जागरूक
शासन की मंशा के अनुरूप एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रत्येक बुधवार को संचालित विशेष साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 12.11.2025 को अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के निर्देशन में गोमती ज़ोन के समस्त थानों की गठित साइबर टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर साइबर अपराधों से बचाव संबंधी जागरूकता संगोष्ठियाँ आयोजित की गईं, ताकि अधिक से अधिक नागरिक साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सकें।
*इन संगोष्ठियों के दौरान छात्र-छात्राओं एवं आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु निम्न बिंदुओं पर जागरूक किया गया –*
अपना OTP किसी के साथ साझा न करें।
बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड अथवा UPI संबंधी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को न दें।
यदि कोई व्यक्ति फोन पर खाता संबंधी जानकारी मांगे तो तुरंत कॉल काट दें, क्योंकि बैंक अथवा किसी भी विश्वसनीय संस्था द्वारा ऐसी जानकारी नहीं मांगी जाती।
किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें तथा सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचें।
यदि दुर्भाग्यवश कोई व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाए, तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें अथवा वेबसाइट https://cybercrime.gov.in
पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। शीघ्र शिकायत दर्ज करने से धोखाधड़ी की राशि वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन,
कमिश्नरेट वाराणसी
गोमती ज़ोन के समस्त थानों की पुलिस टीमों द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु किया गया जागरूक
वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के ऊपर छीटांकशी करने के मामले में अभियुक्त मोहम्मद मौलवी को गिरफ्तार किया गया
