•   Tuesday, 19 Aug, 2025
Uttar Pradesh Kanpur Barra 8 Fathers anger burst out when his daughter fell in the water filled road

उत्तर प्रदेश कानपुर बर्रा 8 में एक पिता का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब उसकी बेटी स्कूल जाते समय सड़क पर भरे पानी में गिर गई, गुस्साए पिता ने टूटी और जर्जर सड़क पर भरे पानी में चटाई और तकिया रखकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश कानपुर- बर्रा 8 स्कूल जाते वक्त सड़क पर भरे पानी में गिरी बेटी तो पिता का फूटा गुस्सा
नाराज पिता ने टूटी जर्जर सड़क में भरे पानी में चटाई और तकिया लगा कर किया अनोखा प्रदर्शन
नाराज पिता ने चलती सड़क पर पानी में चटाई और तकिया लगा लेटकर किया विरोध

शहर के सांसद,विधायक और अधिकारियों से सड़क बनवाने का किया निवेदन

राम गोपाल चौराहे से लेकर आनंद साउथ सिटी तक की सड़क हो चुकी है पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

आए दिन हादसे की वजह से बच्चे और आम लोग हो रहे घायल

कानपुर के बर्रा 8 राम गोपाल चौराहे के पास का मामला।

विजय त्रिवेदी कानपुर

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट... उत्तर प्रदेश
Comment As:

Comment (0)