वाराणसी परिचालन की सुगमता एवं मूलभूत ढाँचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर वाराणसी छपरा दोहरीकरण


वाराणसी परिचालन की सुगमता एवं मूलभूत ढाँचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर वाराणसी छपरा दोहरीकरण
परियोजना के अंतर्गत करीमुद्दीनपुर-युसूफपुर (14 किमी.) रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के उपरांत मोहम्मद लतीफ खान, रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल द्वारा रविवार 31 जुलाई, 2022 को इस विद्युतीकरण सहितनवनिर्मित दोहरी लाइन का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर रेल संरक्षा आयुक्त के साथ प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री सी पी गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय,अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल श्रीवास्तव, चीफ कम्युनिकेशन इंजीनियर श्री बी.के.राय, मुख्य इंजीनियर/निर्माण श्री अशुतोष मिश्रा,मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण श्री बी के यादव, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण श्री नीलाभ महेश,मुख्य विद्युत डिजाइन इंजीनियर श्री ओ पी सिंह समेत मुख्यालय गोरखपुर,वाराणसी मंडल एवं निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सबसे पहले अपनी स्पेशल ट्रेन से यूसुफपुर स्टेशन पहुँचे और रेलवे स्टेशन पर संस्थापित नए उपकरणों का गहन निरीक्षण किया इसके साथ ही दोहरीकरण के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,इंटरलॉकिंग,विडीयू पैनल, ब्लाक यन्त्र,स्टेशन वर्किंग रूल, स्टेशनपैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, इमरजेंसी कैंसिलेशन वीडर काउंटर,प्लेटफार्म, पॉइंट क्रासिंग, सिगनल,बर्थिंग ट्रैक,ओवर हेड ट्रैक्शन,सिगनल ओवर लैप,फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, पॉइंट्स नम्बर 207 B की टंग एवं स्विच रेल,यार्ड के समपार फाटक आदि की संरक्षा परखी।
तदुपरांत रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्रॉली से युसूफपुर-ढोंढाडीह रेल खण्ड मध्य किमी सं 108/4-5 पर स्विच एक्सटेंसन जॉइन्ट सं 19 का निरीक्षण करते हुए किमी सं 108/3-4 पर मेजर ब्रिज सं 59 पर दोहरीकृत लाइन हेतु निर्मित ब्रिज की जाँच की तथा किमी सं 106/4-5 पर कर्वेचर सं 22 के इंडेन्ट पर रेल और ओवर हेड ट्रैक्शन का मापन किया। इसके बाद वे किमी सं 105/8-9 पर इंटरलॉक समपार संख्या 13 का संरक्षा निरीक्षण किया और गेट मैन से विधुतीकृत सह दोहरीकृत रेल खण्ड में अपनाये जाने वाले संरक्षा ज्ञान को परखा। इसके बाद सी आर एस आगे बढ़े और किमी सं 103/6-7 पर इंटरमीडिएट ब्लॉक हट स्टेशन ढोंढाडीह पहुँचे और दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मानकों के अनुसार स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दूसरे चरण में सी आर एस महोदय मोटर ट्राली से ढोंढाडीह-करीमुद्दीनपुर ब्लाक सेक्शन में बढ़ते हुए किमी सं 102/5-6 पर समपार संख्या 16 का गहन संरक्षा निरीक्षण किया इसके बाद किमी सं 101/9-10 पर माइनर ब्रिज संख्या 54 के नए प्रोजेक्शन एवं फाउन्डेशन का निरीक्षण कर संरक्षा परखी।
अपने निरीक्षण के दौरान सी आर एस ने यूसुफपुर -करीमुद्दीनपुर ब्लॉक खण्ड पर लाइन फिटिंग्स पर ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई , मानक के अनुरूप क्रॉसओवर लाइन विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की नई लाइन से मानक ऊँचाई, कर्वेचर एवं पुल-पुलियाओं का संरक्षा निरीक्षण किया एवं दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया ।
तदुपरान्त वे किमी सं 96/2-3 पर स्थित करीमुद्दीनपुर स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया साथ ही स्टेशन वर्किंग रूल और मेंटेनेंस मैनुअल की जाँच की सभी मानक के अनुरूप पाया ।
निरीक्षण के अंत में रेल संरक्षा आयुक्त ने सी आर एस स्पेशल ट्रेन से करीमुद्दीनपुर से यूसूफपुर तक नई लाइन पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से सफल स्पीड ट्रॉयल पूरा किया।
*अशोक कुमार*
जन सम्पर्क अधिकारी,वाराणसी

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
