वाराणसी जंसा पुलिस द्वारा 3 नफ़र वारंटी को किया गया गिरफ्तार
Varanasi ki aawaz
वाराणसी जंसा पुलिस द्वारा 3 नफ़र वारंटी को किया गया गिरफ्तार
वाराणसी थाना जंसा पुलिस द्वारा मा० न्यायालय अपर सिविल जज (जू0डी0)-06 वाराणसी द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू/वारंट मु0नं0 2357/12 धारा 279, 337, 338, 304ए भादवि से सम्बन्धित वारण्टी 1. सुनील कुमार गिरी पुत्र राधेश्याम गिरी निवासी कुंडरिया थाना जंसा वाराणसी तथा एनबीडब्ल्यू/वारंट मु0नं0 509/12 धारा 323, 504, 427 भादवि से सम्बन्धित वारण्टीगण 2. कल्लू यादव पुत्र सुक्खू यादव व 3. रमेश यादव पुत्र पारस यादव निवासीगण ग्राम जंसा थाना जंसा जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सोशल मीडिया सेल,
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
