•   Tuesday, 08 Jul, 2025
Varanasi Municipal Corporation organized a signing ceremony with HDFC Bank in the presence of the Ho

वाराणसी नगर निगम ने म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की घोषणा के लिए माननीय महापौर एवं नगरायुक्त की उपस्थिति में एचडीएफसी बैंक के संग किया हस्ताक्षरी समारोह का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी नगर निगम ने म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की घोषणा के लिए माननीय महापौर एवं नगरायुक्त की उपस्थिति में एचडीएफसी बैंक के संग किया हस्ताक्षरी समारोह का आयोजन

वाराणसी नगर निगम ने यशस्वी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र और लोकप्रिय मुख्यमंत्री के सर्वप्रिय काशी के विकास को बल देने के लिए म्युनिस्पल बॉन्ड जारी किया।

प्रक्रिया अंतर्गत अधिकारिक बैंक के रूप में एचडीएफसी बैंक ने बॉन्ड को जारी करने में नियामक अनुरूप साझेदारी की तदक्रम में द्विपक्षीय अनुबंध हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का संचालन वित्त नियंत्रक वाराणसी नगर निगम आत्मा प्रकाश धर द्विवेदी ने किया। एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन एवं क्लस्टर हेड रोहित खन्ना ने माननीय महापौर अशोक तिवारी एवं नगरआयुक्त अक्षत वर्मा आईएएस को बॉन्ड सम्बंधित पूरी जानकारी और प्रक्रिया से अवगत कराया।

माननीय महापौर ने वाराणसी नगर निगम के म्युनिस्पल बॉन्ड को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि ये निगम के राजस्व में वृद्धि करते हुए विकास की सभी परियोजनाओं को गति देगा, जिस से परोक्ष और अपरोक्ष दोनों रूप में स्थानीय काशीवासी संग श्रद्धालु एवं पर्यटक सभी लाभान्वित होंगे।

माननीय नगरआयुक्त महोदय ने बॉन्ड की विशेषताओं के बारे उपस्थिति सभी अधिकारियों संग मीडिया बंधुओं को जानकारी दी, और बताया कि पूरे देश में बस कुछ ही निगम ऐसे हैं जिन्होंने ने अब तक बॉन्ड जारी किया है, ये एक जटिल प्रक्रिया और विभिन्न नियामकों के अवलोकन पश्चात संभव हुआ है, जो ये प्रमाणित करता है कि वाराणसी नगर निगम देश के श्रेष्ठ निगमों में से एक है, और ये इसलिए है क्योंकि हमें काशीवासियों का समर्थन और विश्वास प्राप्त है।

कार्यक्रम में वाराणसी नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी संग, एचडीएफसी बैंक के अधिकारी गण, रंजीत सिंह, संतोष कुमार उपस्थित रहे जिन्होंने ने बॉन्ड की प्रक्रिया में महती योगदान दिया

रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)