वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस द्वारा पचीस हजार का इनामिया पशु तस्कर अभियुक्त विशाल यादव उर्फ शनि यादव गिरफ्तार


वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस द्वारा पचीस हजार का इनामिया पशु तस्कर अभियुक्त विशाल यादव उर्फ शनि यादव गिरफ्तार
वाराणसी:- थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 32/2025, धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 318(4) बीएनएस में वांछित ₹25,000/- का इनामिया अभियुक्त विशाल यादव उर्फ शनि यादव पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद उर्फ पप्पू यादव, निवासी ग्राम सकलपुर, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरणः-
अभियुक्त विशाल यादव उर्फ शनि यादव ने पूछताछ में बताया कि वह अपने भाई पंकज यादव, मित्र शशिकान्त सिंह उर्फ विक्की, अजय यादव तथा एक अज्ञात व्यक्ति (जिसे अजय लेकर आया था) के साथ मिलकर गौवंशीय पशुओं को ट्रकों में लादकर बिहार ले जाते थे, जहां उन्हें विभिन्न ठेकेदारों को बेचते थे। ये ठेकेदार पशुओं को कटवाकर उनका मांस एवं खाल बेचते थे और प्राप्त धनराशि अभियुक्तों को देते थे, जिसे वे आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताएं पूरी करते थे। अभियुक्त ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में इस कार्य को अंजाम देते थे।
अभियुक्त ने यह भी बताया कि पूर्व में इसी अपराध में उसका भाई पंकज यादव तथा शशिकान्त सिंह उर्फ विक्की को दिनांक 09.04.2025 को जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तारी के भय से अभियुक्त फरार चल रहा था तथा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन टीम द्वारा तत्परता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
उपरोक्त प्रकरण से संबंधित अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।
अपराधिक इतिहास:-
मु0अ0सं0 0055/2021, धारा 147, 148, 149, 323, 325, 336, 504, 506 भादवि, थाना कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी।
इस गिरफ्तारी में थाना कपसेठी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
कमिश्नरेट वाराणसी

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
