वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद


वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद
दिनांक 19.08.2025 को रोहित कुमार सिंह पुत्र स्व० कैलाश निवासी सा- 2/165 पाण्डेयपुर थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा पं० दीन दयाल चिकित्सासलय के पास अपनी जेब से कुल 12000/- रुपये एक व्यक्ति/अभियुक्त आकाश जयसवाल पुत्र संतोष जयसवाल निवासी शिवपुरी सीनेमा हॉल के पास थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी को चोरी करते हुए पकड़ कर एक अदद मोबाइल व चोरी के 12000/- रुपये थाना कैण्ट पुलिस को सुपुर्द किया गया, प्रार्थी/वादी मुकदमा रोहित कुमार सिंह पुत्र स्व० कैलाश निवासी सा- 2/165 पांण्डेयपुर थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना कैण्ट पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 464/2025 धारा 303(2),317(2) बी०एन०एस० पंजीकृत करते हुए, अभियुक्त को दिनांक 19.08.2025 को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
आकाश जयसवाल पुत्र संतोष जयसवाल निवासी शिवपुरी सीनेमा हॉल के पास थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
थाना परिसर कैण्ट से दिनांक 19.08.2025 को समय करीब 21.21 बजे।
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त के कब्जे से 01 एक अदद सैमसंग मोबाइल फोन व कुल 12000/- रुपये बरामद।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-0464/2025 धारा-303(2)/317(2) बीएनएस थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
2. मु0अ0सं0-088/2021 धारा-379/411 भादवि थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
3. मु0अ0सं0-0195/2022 धारा-380/411/457 भादवि थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
4. मु0अ0सं0-0295/2022 घारा- 380/411/454 भादवि थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
5. मु0अ0सं0-0309/2022 धारा-380/411/457 भादवि थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
6. मु0अ0सं0-0312/2022 धारा- 41/411 भादवि थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
7. मु0अ0सं0-0408/2022 धारा-3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
8. मु0अ0सं0-0642/2021 धारा-379/411 भादवि थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
9. मु0अ0सं0-0827/2018 धारा-363/366 भादवि थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.30नि0 जमुना प्रसाद तिवारी थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
2. हे0का) चन्द्रमा प्रसाद थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी