वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के ऊपर छीटांकशी करने के मामले में अभियुक्त मोहम्मद मौलवी को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति-5.0 अभियान" के तहत महिलाओं के ऊपर छीटांकशी करने के मामले में अभियुक्त मोहम्मद मौलवी को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में "मिशन शक्ति-5.0 अभियान" के तहत थाना लालपुर पाण्डेयपुर की मिशन शक्ति व एण्टी-रोमियो टीम को सूचना प्राप्त हुई कि संकुल भवन वाराणसी के पास रोड पर एक व्यक्ति आने-जाने वाली महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी कर रहा है व सिटी बजा रहा है, जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर अभियुक्त मोहम्मद मौलवी पुत्र स्व० मोहम्मद सरफराज निवासी रामजी डेंटल की गली हुकूलगंज पांडेयपुर थाना पाण्डेयपुर वाराणसी को आज दिनांक-12.11.2025 को समय करीब 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मु०अ०सं०-0306/2025 धारा 296 बी0एन0एस0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
मोहम्मद मौलवी पुत्र स्व० मोहम्मद सरफराज निवासी रामजी डेंटल की गली हुकूलगंज पांडेयपुर थाना पाण्डेयपुर वाराणसी, उम्र 19 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक-12.11.2025 को समय करीब 13.00 बजे, संकुल भवन वाराणसी के पास से।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-0306/2025 धारा 296 बी0एन0एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- प्र0नि0 राजीव कुमार सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2- म0उ0नि0 निकिता सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3- म०हे0का0 बुचिया देवी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4- म0का0 रीमा थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
5- म0का0 करिश्मा थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
6- म0का0 अनीता थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
गोमती ज़ोन के समस्त थानों की पुलिस टीमों द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु किया गया जागरूक
वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के ऊपर छीटांकशी करने के मामले में अभियुक्त मोहम्मद मौलवी को गिरफ्तार किया गया
