वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त राजीव पटेल उर्फ राजू पटेल को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त राजीव पटेल उर्फ राजू पटेल को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे "ऑपरेशन चक्रव्यूह" अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0552/2025 धारा 64 (1), 123,352,351 (3) बी0एन0एस० थाना सारनाथ कमि० वाराणसी से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त राजीव पटेल उर्फ राजू पटेल पुत्र मुन्नालाल पटेल निवासी म०नं०-सी० 30/35 ई0 मलदहिया थाना सिगरा वाराणसी हालपता पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक-14.11.2025 को समय करीब 13.30 बजे थाना सारनाथ के गेट के बाहर गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक-14.11.2025 को वादिनी मुकदमा/प्रार्थिनी ने प्रतिवादी राजू पटेल द्वारा वादिनी को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने व अपशब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ में मु0अ0सं0-0552/2025 धारा 64(1),123,352,351(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 मो० सुफियान खान द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
राजीव पटेल उर्फ राजू पटेल पुत्र मुन्नालाल पटेल निवासी म०नं०-सी0 30/35 ई0 मलदहिया थाना सिगरा वाराणसी हालपता पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी, उम्र 31 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक-14.11.2025 को समय करीब 13.30 बजे, थाना सारनाथ के गेट के बाहर।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 0552/2025 धारा 64 (1), 123,352,351 (3) बी0एन0एस० थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष शिवानन्द सिसौदिया थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 मो० सुफियान खान थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 विनित सिंह थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त राजीव पटेल उर्फ राजू पटेल को गिरफ्तार किया गया
एनएसजी एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में वाराणसी पुलिस द्वारा रविदास घाट पर संयुक्त मॉक ड्रिल की गई आयोजित, अभ्यास में आतंकियों से निपटने, यात्रियों की सुरक्षा एवं आपात प्रतिक्रिया तंत्र की दक्षता का सफल प्रदर्शन किया गया
