वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा 37 अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 6.660 लीटर व 38 केन बियर कुल मात्रा 19 लीटर कुल 25.66 लीटर मय जामा तलाशी 2,540/- रू0 के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा 37 अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 6.660 लीटर व 38 केन बियर कुल मात्रा 19 लीटर कुल 25.66 लीटर मय जामा तलाशी 2,540/- रू0 के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0444/2025 धारा- 60 आबकारी अधिनियम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त मन्नू यादव पुत्र कविलास यादव निवासी ग्रा०- दोपही अगरौली थाना हल्दी जिला बलिया, वर्तमान पता दुकान न0-32ए इंग्लिशिया लाइन वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष को नेहरु मार्केट इंगलिशिया लाइन थाना सिगरा वाराणसी से दिनांक 12/11/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः-दिनांक 12.11.2025 को मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति इंग्लिशिया लाइन नेहरु मार्केट के पास एक कार्टून व लाल रंग की बोरी में बियर व शराब लिया है और मंहगे दामों में बेच रहा है। उक्त सूचना पर विश्वास कर के थाना सिगरा पुलिस टीम नेहरु मार्केट इंग्लिशिया लाइन पहुँचे तभी मुखबिर खास ने बताया कि वह व्यक्ति जो नीले रंग का शर्ट व स्काई ब्लू रंग की जींस पहना है जो नेहरु मार्केट के दुकान न0-32 ए के कोने में अपने पास एक कार्टून व लाल रंग की बोरी में शराब व बियर रखा हुआ और बेच रहा है मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए कार्टून और बोरी के बारे में पूछा गया तो अपना नाम मन्नू यादव पुत्र कविलास यादव निवासी ग्रा०- दोपही अगरौली थाना हल्दी जिला बलिया वर्तमान पता दुकान न0-32ए इंग्लिशिया लाइन वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष बताया। कार्टून और बोरी के बारे में पूछा गया तो बता रहा है कि मेरे पास अंग्रेजी शराब 37 बोतल मात्रा 180 ml व बियर की कुल 38 केन मात्रा 500 ml है जिसको मैं रात्रि में चोरी छिपे मँहगें दामों में बेचता हूँ पकड़े जाने की डर से आप लोगो को देखकर नजरे चुराकर भागना चाहा कि लेकिन आप लोगो ने पकड़ लिया।
विवरण पूछतांछ-गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से पूछताछ पर बता रहा है कि मेरे पास अंग्रेजी शराब 37 बोतल मात्रा 180 ml प्रति बोलत व बियर की कुल 38 केन मात्रा 500 ml प्रति केन है जिसको मैं रात्रि में चोरी छिपे मँहगें दामों में बेचता हूँ पकड़े जाने की डर से आप लोगों को देखकर नजरे चुराकर भागना चाहा कि लेकिन आप लोगो ने पकड लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र- मन्नू यादव पुत्र कविलास यादव निवासी ग्राम दोपही अगरौली थाना हल्दी जिला बलिया, वर्तमान पता दुकान न0-32ए इंग्लिशिया लाइन थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
1. 38 केन बियर भिन्न-भिन्न कंपनियों का कुल 19 लीटर
2. 37 अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न कंपनियों का कुल 6.66 लीटर
3. कुल 2540/-रू0 नगद (जामा तलाशी)।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 दुर्गा प्रसाद थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. म0उ0नि0 कुसुम जायसवाल थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 जितेन्द्र सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 मृत्युन्जय सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 नीरज मौर्या थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 चिन्ताहरण तिवारी थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।
8. का० जटाशंकर पाण्डेय थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
9. का0 धनन्जय थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
गोमती ज़ोन के समस्त थानों की पुलिस टीमों द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु किया गया जागरूक
वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के ऊपर छीटांकशी करने के मामले में अभियुक्त मोहम्मद मौलवी को गिरफ्तार किया गया
