वाराणसी थाना रामनगर पुलिस द्वारा 36 पेटी 324 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 1 अभियुक्त व 2 अभियुक्ता गिरफ्तार
वाराणसी थाना रामनगर पुलिस द्वारा 36 पेटी 324 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 1 अभियुक्त व 2 अभियुक्ता गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 25.11.2025 को थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर एक बारगी दबिश देकर हिकमत अमली से 1. टुन्ना शौंडिक पुत्र स्व० रघुनाथ प्रसाद निवासी ग्राम दांवत थाना दांवत जिला रोहतास बिहार उम्र लगभग 39 वर्ष 2.01 अभियुक्ता उम्र लगभग 30 वर्ष 3. 01 अभियुक्ता उम्र लगभग 37 वर्ष को ढुंढिराज पुलिया के पास से पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति व महिलाओ के पास से कुल 36 पेटी (कुल 324 लीटर) अवैध देशी शराब ब्लू लाइम ब्रांड बरामद हुआ जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 25/11/2025 को वादी मुकदमा उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी के लिखित फर्द के आधार पर अभियुक्तगण 1. टुन्ना शौंडिक पुत्र स्व० रघुनाथ प्रसाद निवासी ग्राम दांवत थाना दांवत जिला रोहतास बिहार उम्र लगभग 39 वर्ष व 2. 01 अभियुक्ता उम्र लगभग 30 वर्ष व 3. 01 अभियुक्ता उम्र लगभग 37 वर्ष के कब्जे से 36 पेटी (कुल 324 लीटर) अवैध देशी शराब ब्लू लाइम ब्रांड बरामद होने पर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0-0304/2025 धारा-60/63 उ0प्र0 आबकारी अधि० पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान लेन पर थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी। दिनांक 25/11/2025 को, स्थान ढुंढीराज पुलिस से सटे सर्विस
अभियुक्त का विवरण -
1. टुन्ना शौडिक पुत्र स्व० रघुनाथ प्रसाद निवासी ग्राम दांवत थाना दांवत जिला रोहतास बिहार उम्र लगभग 39 वर्ष।
2. 01 महिला उम्र लगभग 30 वर्ष ।
3. 01 महिला उम्र लगभग 37 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण - कुल 36 पेटी (कुल 324 लीटर) अवैध देशी शराब ब्लू लाइम ब्रांड।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
1. प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 जयप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. उ0नि0 पंकज मिश्रा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 अमित कुमार यादव थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी
5. हे0का0 रवीन्द्र सिंह थाना रामनगर कमिश्ररेट वाराणसी
6. म0का0 सरोजनी यादव थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
