वाराणसी मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा परिजनों को सुपुर्द किया गया


वाराणसी मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा परिजनों को सुपुर्द किया गया
दिनांक 01.08.2022 को थाना कपसेठी पुलिस को सूचना मिली कि मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति रेलवे लाइन के आस-पास टहल रहा है तथा ट्रेन से कटने जा रहा है व आती-जाती ट्रेनों के पास दौड़कर जा रहा है । इस सूचना पर थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति को थाना स्थानीय पर ले जाया गया और नाम व पता पूछने पर पर कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा था तथा रोशन-रोशन कह रहा था। आस-पास के जनपद जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर से सम्पर्क किया गया तो जानकारी हुयी कि थाना चौरी जनपद भदोही अन्तर्गत एक व्यक्ति जो मानसिक रुप से विक्षिप्त है, वह गायब है। फोटोग्राफ के माध्यम से मिलान कर थाना चौरी जनपद भदोही से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति का नाम पता रोशन राजभर पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम पचपटियाँ थाना चौरी जनपद भदोही है । जिस पर सी-प्लान एप्प पर सर्च कर जानकारी प्राप्त की गयी एवं उसके परिजन जीजा श्री विकास कुमार पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी ग्राम सिरिहिरा पोस्ट सेवापुरी जिला वाराणसी के सुपुर्दगी में सकुशल देकर मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति रोशन उपरोक्त को दवा-ईलाज कराने हेतु भिजवाया गया । परिजनों द्वारा थाना कपसेठी पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
