वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर घटना में शामिल अभियुक्तों को किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व तकिया बरामद


वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर घटना में शामिल अभियुक्तों को किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व तकिया बरामद
दिनांक 28.06.2022 को प्रेमा सिंह पत्नी स्व0 मकसूदन सिंह निवासी ग्राम जवन्सीपुर थाना कपसेठी वाराणसी द्वारा अपनी पुत्री की सम्भावित हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर देकर थाना कपसेठी में मु0अ0सं0 134/22 धारा 302,201,120बी भादवि बनाम अर्जुन सिंह उर्फ बन्टू सिंह आदि 03 नफर समस्त निवासीगण ग्राम अकोढ़ा थाना कपसेठी जनपद वाराणसी के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था । मुकदमा पंजीकृत होने के बाद तत्काल इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा मामले के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के नेतृत्व में थाना कपसेठी पुलिस को टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। थाना कपसेठी पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।
इसी क्रम में थाना कपसेठी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30-06-2022 को मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त अर्जुन सिंह उर्फ बन्टू सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी ग्राम अकोढ़ा थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को कुरू चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए कपसेठी पुलिस टीम द्वारा हत्या में शामिल प्रकाश में आये एक अन्य अभियुक्त दीपक गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम जाफ्तापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर हाल निवास ग्राम लपरी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर शव को फेकने हेतु घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल व मुँह दबाकर मारने में प्रयुक्त तकिया बरामद किया गया। थाना कपसेठी पुलिस द्वारा उक्त मुकदमे में धारा 34 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*पूछताछ विवरण-*
पूछताछ करने पर अभियुक्त अर्जुन सिंह उर्फ बन्टू सिंह द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी रूमन सिंह मुझसे हमेशा लड़ाई झगड़ा करती रहती थी तथा खाना वगैरह नहीं बनाती थी। मैं उससे परेशान हो गया था । तब मेरे मन में विचार आया कि मैं रूमन को मार कर जीवन से हटा दूँ । मैने अपने दोस्त मुरारी बिन्द, दीपक गुप्ता व उसके दोस्त चन्द्रकेश यादव निवासी खेतासराय कस्बा, जनपद जौनपुर को बताया कि मैं अपनी पत्नी से बहुत त्रस्त हो गया हूँ मैं अपनी पत्नी को मारना चाहता हूँ । इसपर दीपक गुप्ता व चन्द्रकेश यादव ने कहा कि यहीं पर किसी तरह लेकर आ जाओ । इसपर मैं अपनी पत्नी को धोखा देकर जो वर्तमान में आजमगढ़ में रह रही थी दिनांक
05.06.2022 को घर अकोढ़ा जाने हेतु मना कर रास्ते में चाय पानी पीने के बहाने से पहले से तय स्थान सरायख्वाजा में दीपक गुप्ता की चक्की पर रूक गया अपनी पत्नी को सभी से मिलवाकर खाना खाने के बहाने रात को वहीं रूक गया । मैने अपने दोस्त दीपक गुप्ता व चन्द्रकेश यादव के साथ योजना बनायी कि खाने में नशे की गोली मिलाकर गला दबाकर मार दिया जाए और सीवान में एक कुँआ है वहीं फेक दिया जाय । इसी योजना के तहत हम लोगों ने रूमन सिंह को खाने में नशे की गोली मिलाकर रात्रि को तकिया से मुँह दबाकर मार दिया और लाश को छुपाने की नियत से शव को मोटरसाईकिल से ले जाकर सीवान के एक कुँए में फेक दिया । जिसको दिनांक 16.06.2022 को खेतासराय, जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा क्षत विक्षत अज्ञात शव को कुँए से निकालकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया था । अभियुक्तों द्वारा खेतासराय पुलिस से प्राप्त अज्ञात शव के फोटो का शिनाख्त रूमन सिंह के रूप में किया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. अर्जुन सिंह उर्फ बन्टू सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी ग्राम अकोढ़ा थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 37 वर्ष । (गिरफ्तार)
2. दीपक गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम जाफ्तापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर हाल निवास ग्राम लपरी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र 35 वर्ष । (गिरफ्तार)
3. चन्दू यादव उर्फ चन्द्रकेश यादव ग्राम जाफ्तापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर । (फरार)
*बरामदगी का विवरण-*
• शव को फेकने हेतु घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल व मुँह दबाकर मारने हेतु घटना में प्रयुक्त तकिया।
*पंजीकृत अभियोग-*
• मु0अ0सं0 134/22 धारा 302,201,34,120बी भादवि थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
राजेश त्रिपाठी थानाध्यक्ष कपसेठी, उ0नि0 बनारसी यादव, उ0नि0 विनय कुमार यादव, हे0का0 संतोष यादव, का0 धनंजय सिंह, का0 उपेन्द्र यादव, का0 सुरेश यादव, म0का0 निशा सोनकर थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी ग्रामीण । सर्विलांस टीम वाराणसी ग्रामीण का भी पूर्ण सहयोग रहा।
नोटः- पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा उक्त मुकदमें का सफल अनावरण कर गिरफ्तार करने वाली टीम को रूपये 7500/- पुरस्कार देने की घोषणा की।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
रिपोर्ट-संजय गुप्ता. कपसेठी
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
