•   Tuesday, 16 Dec, 2025
Varanasi police station Lohta arrested 2 warrants

वाराणसी थाना लोहता पुलिस द्वारा 2 नफर वारंटीगण गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लोहता पुलिस द्वारा 2 नफर वारंटीगण गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 546/2017 धारा 498ए/323/504 भादवि व डीपी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वारंटीगण 1. नादिर पुत्र स्व० छोटेलाल निवासी हकीमगंज थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी 2. कादिर पुत्र स्व० छोटेलाल निवासी हकीमगंज थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक 23.11.2025 को समय करीब 10.20 बजे हकीमगंज थाना जंसा वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार वारण्टीगण का विवरण-

1. नादिर पुत्र स्व० छोटेलाल निवासी हकीमगंज थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष।

2. कादिर पुत्र स्व० छोटेलाल निवासी हकीमगंज थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष । (सम्बन्धित मु0नं0 546/2017 धारा 498ए/323/504 भादवि व % डीपी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी)

गिरफ्तारी का दिनांक, स्थान व समय-

हकीमगंज थाना जंसा वाराणसी से, दिनांक 23.11.2025 को समय करीब 10.20 बजे ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर मौर्य, उ0नि0 योगेन्द्र कुमार का० ऋषिकेष राय थाना लोहता कमिश्ररेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)